Advertisement
कारखाने के समक्ष प्रदर्शन
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के चौदह नंबर वार्ड के नइम नगर स्थित मोहाता गोयल कारखाने में स्थानीय निवासियों ने काम देने की मांग पर प्रदर्शन करते हुए उत्पादन ठप कर दिया. नेतृत्व स्थानीय तृणमूल नेता राजू सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि कारखाने में डीएसपी की रेलगाड़ी के चक्कों की पॉलिसिंग का काम होता […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम के चौदह नंबर वार्ड के नइम नगर स्थित मोहाता गोयल कारखाने में स्थानीय निवासियों ने काम देने की मांग पर प्रदर्शन करते हुए उत्पादन ठप कर दिया. नेतृत्व स्थानीय तृणमूल नेता राजू सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि कारखाने में डीएसपी की रेलगाड़ी के चक्कों की पॉलिसिंग का काम होता है. यहां 45 श्रमिक कार्यरत है.
कोई भी स्थानीय नहीं है.जबकि नियमानुसार फैक्ट्री प्रबंधन को स्थानीय निवासियों को प्राथमिकता देनी चाहिये थी. लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में अनेक पद रिक्त पड़े हैं. लेकिन बहाली नहीं की जा रही है. श्रमिकों को आठ घंटा की जगह बारह घंटे काम करना पड़ता है.
हालांकि ठेका श्रमिकों को न्यूतनम मजदूरी और आठ घंटा काम कराने का प्रावधान केंद्र और राज्य में है. जब तक स्थानीय निवासियों को कारखाने में काम नहीं दिया जायेगा, काम बंद रहेगा.
कारखाना प्रबंधक आनंद कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों को भी काम दिया गया है. इसके बावजूद कारखाने के काम में बाधा दिया जा रहा है. बैठक कर इसका समाधान निकाल लिया जायेगा और बहुत ही जल्द उत्पादन चालू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement