लू की चपेट में आकर दो की मौत

पानागढ़ : दक्षिण बंगाल के दो जिलों बर्दवान और वीरभूम जिले में तीव्र गरमी, लू तथा उमस के कारण रविवार को भी दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं वीरभूम जिले के पारूई निवासी एक ग्रामीण को गरमी के कारण अस्वस्थ होने पर बोलपुर महकमा अस्प्ताल में भरती किया गया है. अब तक दोनो जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:21 AM
पानागढ़ : दक्षिण बंगाल के दो जिलों बर्दवान और वीरभूम जिले में तीव्र गरमी, लू तथा उमस के कारण रविवार को भी दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं वीरभूम जिले के पारूई निवासी एक ग्रामीण को गरमी के कारण अस्वस्थ होने पर बोलपुर महकमा अस्प्ताल में भरती किया गया है.
अब तक दोनो जिलों में गरमी से मरने वालों की कुल संख्या आठ हो गयी है. पूरे राज्य में यह संख्या 17 तक पहुंच गयी है. रविवार को बर्दवान जिले के भातार थाना अंतर्गत रामसोर ग्राम निवासी खेत मजदूर काम करते समय अस्वस्थ हो गया. बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम शेख रुस्तम (42) बताया गया है.चिकित्सकों ने बताया कि सन स्ट्रोक से उसकी मौत हुयी है.
दूसरी ओर वीरभूम जिले के इलामबाजार में भी खेत में काम करते समय अनिल हलदर नामक व्यक्ति की सन स्ट्रोक से मौत हो गयी जबकि पारूई निवासी एक ग्रामीण को अस्पताल में भरती किया गया है. आज भी वीरभूम जिले का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

Next Article

Exit mobile version