ट्रेन के सामने कूदकर छात्र ने की आत्महत्या
बांकुड़ा : माध्यमिक परीक्षा में असफल होने के बाद तनाव ङोल रही छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. वह छातना थाना के कमलपुर इलाके की थी. छातना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर उसका शव जीआरपी ने बरामद किया. बांकुड़ा जीआरपी ने बताया कि माध्यमिक में फेल हो जाने के कारण सुजाता […]
बांकुड़ा : माध्यमिक परीक्षा में असफल होने के बाद तनाव ङोल रही छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. वह छातना थाना के कमलपुर इलाके की थी. छातना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर उसका शव जीआरपी ने बरामद किया.
बांकुड़ा जीआरपी ने बताया कि माध्यमिक में फेल हो जाने के कारण सुजाता बाउरी (16) ने सुबह छह बजे ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. परिजनों को खबर दे दी गयी है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. परिजन मानिक बाउरी ने बताया कि सुजाता ने कमलपुर के नेताजी हाईस्कूल से माध्यमिक की परीक्षा दी थी.
शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो उसे पता चला कि वह अनुतीर्ण है. इसके बाद से ही वह तनाव में थी. शनिवार सुबह 10 बजे घर से कहकर निकली कि रिव्यू फार्म भरने जा रही है.
रात तक नहीं लौटी तो घरवाले सुबह छातना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. उसी समय रेल पुलिस ने थाना में लड़की का शव पड़े होने की खबर दी. सभी फौरन वहां पहुंचा और शव की शिनाख्त की. वह सुजाता का ही था. उन्होंने बताया कि माध्यमिक में फेल होने के कारण उसने आत्महत्या कर ली है