सड़क दुर्घटना में दंपती की मौत, पथावरोध

बांकुड़ा : जिले के गंगाजलघाटी थाना अंतर्गत दुर्लभपुर के निकट वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. घटना के विरोध में स्थानीय निवासियों ने पथावरोध शुरू कर दिया. गंगाजलघाटी थाना पुलिस ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:25 AM
बांकुड़ा : जिले के गंगाजलघाटी थाना अंतर्गत दुर्लभपुर के निकट वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया. घटना के विरोध में स्थानीय निवासियों ने पथावरोध शुरू कर दिया. गंगाजलघाटी थाना पुलिस ने बताया कि दुर्लभपुर से कीर्तन सुनकर मृत्युंजय मंडल(47) अपनी पत्नी कल्पना मंडल(40) को लेकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे.
इसी क्रम में उनकी मोटरसाइकिल को वाहन ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. ये गंगाजलघाटी के घटकग्राम निवासी थे. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इधर, घटना से विक्षुब्ध स्थानीय निवासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर पथावरोध कर विरोध जताया. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर अवरोध हटाया.

Next Article

Exit mobile version