दुर्घटना में दंपती की मौत

राहगीर को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया वाहन आद्रा : पुरुलिया-बराकर मार्ग के मफसील थाना अंतर्गत बोड़ासीनी गांव के समक्ष रविवार की सुबह छह बजे निजी वाहन के पलटने से उसमें सवार दंपती विकास गोयनका(43) एवं मीना गोयनका (36) की मौत हो गयी. दंपती कोलकाता के अलीपुर का निवासी था. घटना में उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:26 AM
राहगीर को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया वाहन
आद्रा : पुरुलिया-बराकर मार्ग के मफसील थाना अंतर्गत बोड़ासीनी गांव के समक्ष रविवार की सुबह छह बजे निजी वाहन के पलटने से उसमें सवार दंपती विकास गोयनका(43) एवं मीना गोयनका (36) की मौत हो गयी. दंपती कोलकाता के अलीपुर का निवासी था. घटना में उनके पुत्र विराज गोयनका(8) एवं वाहन चालक सुरेश अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हुये हैं.
इन्हें पुरुलिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पुरुलिया में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद गोयनका परिवार खुद के वाहन से कोलकाता लौट रहा था. बोड़ासीनी गांव के नजदीक राहगीर को बचाने के दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया.
मौके पर ही विकास एवं मीना की मौत हो गयी जबकि उनका पुत्र विराज गोयनका एवं वाहन चालक बुरी तरह से जख्मी हो गये. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिये पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version