आसनसोल-बर्नपुर की विभिन्न रूटों पर उतरीं पांच नयी बस

आसनसोल : श्रम मंत्री मलय घटक ने रविवार को स्थानीय सिटी बस स्टैंड से जेएनएनयूआरएम योजना के तहत आवंटित पांच बसों का उद्घाटन फीता काट तथा नारियल तोड़ कर किया. उन्होंने हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया. श्रम मंत्री श्री घटक ने कहा कि स्थानीयभाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो दावा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:29 AM
आसनसोल : श्रम मंत्री मलय घटक ने रविवार को स्थानीय सिटी बस स्टैंड से जेएनएनयूआरएम योजना के तहत आवंटित पांच बसों का उद्घाटन फीता काट तथा नारियल तोड़ कर किया. उन्होंने हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया.
श्रम मंत्री श्री घटक ने कहा कि स्थानीयभाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो दावा कर रहे है कि आसनसोल में मिली बसें भाजपा सरकार की पहल पर मिली है. यह सरासर झूठ है.
इन बसों का आवंटन यूपीए सरकार ने दो वर्ष पहले ही जेएनएनयूआरएम योजना के तहत किया था. आासनसोल के लिये 25 बसें आयी है. इनका संचालन एसबीएसटीसी के तहत होगा. फिलहाल पांच बसें आसनसोल वासियों की सुविधा के लिये चलेगी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल से केंद्रीय सरकार को सेल्स टैक्स, एक्साइज टैक्स, वैट आदि के रूप में 40 हजार करोड़ रुपये की राशि जाती है. लेकिन इसके बदले राज्य को केंद्र सरकार द्वारा आधी रकम भी नहीं लौटायी जाती है. यूपीए सरकार ने इस योजना के तहत राज्य में कोलकाता, सिलिगुड़ी व आसनसोल का चयन किया था. इनके विकास के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी गयी थी. 106 बसें इस योजना के तहत मिली है.
इन बसों को बस एसोसिएशन के सहयोग से चलाया जायेगा.उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा कर दी थी. इसके बाद सांसद श्री सुप्रियो के आसनसोल में बस चलाने की घोषणा का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर लाइटें तृणमूल सरकार लगा रही है. सांसद ने घोषणा की थी कि हिंदुस्तान केबल्स कारखाना खुल गया है तथा इसे डिफेंस की सहायता से खोला गया है.
कुछ दिन बाद ही बताया गया कि कारखाना को बंद किया जा रहा है. सांसद आसनसोल की जनता से सिर्फ झूठा वादा कर भ्रमित कर रहे हैं.
पूर्व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, पूर्व बोरो चेयरमैन प्रबाल बोस, पूर्व मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पूर्व मेयर परिषद सदस्य अनिमेष दास, पूर्व पार्षद गुरुदास चटर्जी, आसनसोल सब डीविजनल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन (आइनटीटीयूसी) सचिव राजू अहलूवालिया, आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन के सचिव सुदीप राय, आसनसोल बस ऑनर्स एसोसिएशन के सुदर्शन दास समेत एसबीएसटीसी के अधिकारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version