केक दुकान में 45 हजार की चोरी, चोर अरेस्ट
सीसीटीवी में कैद हुई थी चोर की तस्वीर
जामुड़िया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के अधीन निंघा बाजार के खटाल पाड़ा इलाके में स्थित केक की एक दुकान में सोमवार की देर रात चोरी की वारदात हुई. अनमोल केक पार्लर की दुकान की मालिक मनमीत कौर ने बताया कि सोमवार को अपनी दुकान रात करीब साढ़े दस बजे बंद करके वह अपने घर चली गयीं. मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे जब वह दुकान खोलने के लिए पहुंची तो देखा कि दुकान के शटर का लॉक खुला हुआ है. दुकान का शटर खोलने के बाद उन्होंने पाया कि दुकान का सामान पूरा बिखरा हुआ था. उनके कैश काउंटर के गल्ले का लॉक टूटा हुआ था. उसमें करीब 45 हजार रुपये चोर चुरा ले गये थे. उसके बाद जब वह अपनी दुकान के ऊपर स्थित घर में गयीं तो देखा कि आलमारी के अंदर से चांदी के सिक्के गायब थे और सारा सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने इसकी सूचना श्रीपुर फांड़ी को दी. पुलिस ने दुकान के अंदर मौजूद सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा. उसमें चोरों को देखा जा सकता है. मनमीत कौर ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद कर चाबी रोजाना की तरह कैलाश स्वीट्स के गोदाम में रख देती थीं. लेकिन बीती रात को उस गोदाम से खिड़की तोड़ कर चाबी निकाल कर उनके दुकान का शटर खोलकर चोरी की गयी. थाने में शिकायत के 16 घंटे के भीतर पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली. दुकान में चोरी करने वाले युवक को शाम पांच बजे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए युवक का नाम सुरेंद्र पासवान उर्फ राज है जो निंघा बाजार के खटालपाड़ा का रहने वाला है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ श्रीपुर फांड़ी ले गयी. खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है