गांव से पहले युवक ने किया माध्यमिक

सांकतोड़िया : कुल्टी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत 450 वर्ष पुरानी बस्ती डिसरगढ़ पीरस्थान में पहली बार किसी युवक के माध्यमिक परीक्षा पास की है. वहां के निवासियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इसका श्रेय एकता प्राथमिक स्कूल को दिया है. इस बस्ती से गुलजार शाह ने बंगाल बोर्ड से माध्यमिक की परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 8:45 AM
सांकतोड़िया : कुल्टी नगरपालिका के 18 नंबर वार्ड अंतर्गत 450 वर्ष पुरानी बस्ती डिसरगढ़ पीरस्थान में पहली बार किसी युवक के माध्यमिक परीक्षा पास की है. वहां के निवासियों में खुशी का माहौल है.
उन्होंने इसका श्रेय एकता प्राथमिक स्कूल को दिया है. इस बस्ती से गुलजार शाह ने बंगाल बोर्ड से माध्यमिक की परीक्षा पास की है. वर्ष 2005 में एकता प्राथमिक स्कूल की स्थापना की गयी. इसके बाद यहां के बच्चों के लिये पढ़ाई की व्यवस्था हुई. गुलजार शाह ने यहां से सातवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद शीतलपुर स्थित सोदपुर कोलियरी हाइ स्कूल में दाखिला लिया और माध्यमिक की परीक्षा पास कर नयी राह बनायी.
गुलजार कॉलेज की पढ़ाई करना चाहता है. परीक्षा पास करने के बाद उसका उत्साह और पढ़ाई के प्रति लगन बढ़ा है. अपनी मां के साथ पीरस्थान में ही छोटी सी चाय पानी की दुकान कर किसी तरह अपने और परिवार की जीविका चलाता है. मां सैमुन बीबी और पिता इब्राहिम शाह बेटे की इस उपलब्धि से काफी उत्साहित है. आगे की पढ़ाई के लिये चिंतित भी है.
एकता प्राथमिक स्कूल प्रबंधन कमेटी ने कॉलेज का खर्च और किताबें उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है. स्कूल के सचिव इस्लाम खान, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रियाजुदिन व प्रधानाध्यापक विकास प्रसाद ने यह आश्वासन दिया है.
सचिव श्री खान और कोषाध्यक्ष मोहम्मद रियाजुद्दीन ने उसके पास करने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि छोटे बाबा के सपने अब सच हो रहे है. उनकी इच्छा थी कि यहां के बच्चे पढ़े लिखे और जिम्मेवार नागरिक बने. अजीम शाम, यासिन शाह, सतार शाह आदि ने इसे बड़ी उपलब्धि कहा है.