तीन नगरपालिका के नये अध्यक्ष का चुनाव

आद्रा : पुरुलिया जिला के तीन नगरपालिका-रघुनाथपुर, पुरुलिया एवं झालदा के नये अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ. रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष भवेश चटर्जी निर्विरोध चुने गये. इसके पहले तृकां नेता मदन बराट अध्यक्ष थे. शपथ लेने के बाद श्री चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिखायी गयी राह पर चल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 7:27 AM
आद्रा : पुरुलिया जिला के तीन नगरपालिका-रघुनाथपुर, पुरुलिया एवं झालदा के नये अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ. रघुनाथपुर नगरपालिका के अध्यक्ष भवेश चटर्जी निर्विरोध चुने गये. इसके पहले तृकां नेता मदन बराट अध्यक्ष थे.
शपथ लेने के बाद श्री चटर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिखायी गयी राह पर चल कर रघुनाथपुर नगरपालिका के सभी निवासियों को सुविधा प्रदान करना एवं विकास कार्य को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता होगी. महकमाशासक एसके मीणा ने उन्हें अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी.
पुरुलिया नगरपालिका के नये नपा अध्यक्ष के रुप में स्थानीय विधायक केपी सिंह देव का चुनाव हुआ. हालांकि उनके खिलाफ कांग्रेस ने पार्षद विभाष रंजन को उम्मीदवार बनाया था. श्री रंजन को मात्र छह वोट ही मिले. जबकि श्री सिंहदेव को 15 पार्षदों का समर्थन मिला.
दो पार्षदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया. श्री सिंहदेव ने कहा कि पुरुलिया शहर की मुख्य समस्या पेयजल संकट है. सर्वोच्च प्राथमिकता देकर इसका समाधान किया जायेगा. साथ ही नगरपालिका के आधुनिकीकरण एवं विकास कार्यो पर भी बल दिया जायेगा.
झालदा नगरपालिका में नये नपा अध्यक्ष कांग्रेस पार्षद तथा पूर्व नपा अध्यक्ष मधु कोयल चुने गये. उन्हें कांग्रेस के सभी सात पार्षदों का समर्थन मिला. हालांकि उनके खिलाफ फाब्ला उम्मीदवार तपन कूंडू ने प्रतिस्पर्धा की, लेकिन उन्हें पांच पार्षदों का ही समर्थन हासिल हुआ.
श्री कोयल ने बताया कि वर्षो बाद झालदा को पूर्ण बहुमत वाली नगरपालिका मिली है. कांग्रेस के दिखाये गये मार्ग पर झालदा शहर का विकास उनका लक्ष्य है. पानी, बिजली, रास्ता के विकास पर विशेष बल दिया जायेगा. तीनों नगरपालिकाओं में नये अध्यक्षों को लेकर समर्थकों ने रैलियां निकाली.

Next Article

Exit mobile version