सन्मार्ग मालिक की हो गिरफ्तारी

अल्टीमेटम. सेबी के आदेश का उल्लंघन कर रही बर्दवान जिला पुलिस संस्था संचालक को मिला है राजनीतिक संरक्षण बर्दवान : सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने चिटफंड कंपनी बर्दवान सन्मार्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश बर्दवान के पुलिस अधीक्षक को दिया. सेबी के अनुसार बर्दवान सन्मार्ग के माध्यम से जीवन बीमा के जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 7:30 AM
अल्टीमेटम. सेबी के आदेश का उल्लंघन कर रही बर्दवान जिला पुलिस
संस्था संचालक को मिला है राजनीतिक संरक्षण
बर्दवान : सिक्यूरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड (सेबी) ने चिटफंड कंपनी बर्दवान सन्मार्ग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आदेश बर्दवान के पुलिस अधीक्षक को दिया.
सेबी के अनुसार बर्दवान सन्मार्ग के माध्यम से जीवन बीमा के जीवन मंगल स्कीम में पूंजी निवेश किया था निवेशकों ने. मियाद पूरी होने के बाद भी निवेश राशि न मिलने पर निवेशकों ने सेबी में शिकायत की थी. सेबी ने पुलिस अधीक्षक को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
जिला पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया. इस दौरान वेस्ट बंगाल प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपोजिटर्स इन फिनानसियल एस्ट्राबिलजमेंट एक्ट 2015 के तहत बर्दवान सन्मार्ग के खिलाफ सेबी के पूर्व क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक सोमा मजुमदार ने पुलिस अधीक्षक को विशेष नोटिस भेजा.
विभिन्न राज्यों में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई. निवेशकों ने जिले के विभिन्न थानों में शिकायत दर्ज करायी. कई अधिकारियों व एजेंटों को गिरफ्तार भी किया गया जबकि मुख्य अधिकारी सौभ्यरुप भौमिक की गिरफ्तारी नहीं हुई. वर्ष 2013 में कार्यालय बंद किया गया.

Next Article

Exit mobile version