13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसपी ने तोड़ा परित्यक्त कार्यालय

बर्नपुर : शन मार्केट के अंदर स्थित परित्यक्त पड़े स्टेशन बाजार एसोसिएशन कार्यालय को आइएसपी प्रबंधन ने सिक्यूरिटी विभाग की मदद से सोमवार को डोजर से ध्वस्त कर दिया. उपमहाप्रबंधक (स्टेट) अनिल कुमार तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (स्टेट) सी हांसदा एवं सिनियर मार्केट इंस्पेक्टर शिवनंदन मिश्र उपस्थित थे. श्री मिश्र ने कहा कि उक्त कार्यालय कंपनी […]

बर्नपुर : शन मार्केट के अंदर स्थित परित्यक्त पड़े स्टेशन बाजार एसोसिएशन कार्यालय को आइएसपी प्रबंधन ने सिक्यूरिटी विभाग की मदद से सोमवार को डोजर से ध्वस्त कर दिया. उपमहाप्रबंधक (स्टेट) अनिल कुमार तिवारी, सहायक महाप्रबंधक (स्टेट) सी हांसदा एवं सिनियर मार्केट इंस्पेक्टर शिवनंदन मिश्र उपस्थित थे. श्री मिश्र ने कहा कि उक्त कार्यालय कंपनी की जमीन पर अवैध तरीके से निर्मित था. यहां विभिन्न प्रकार के अवैध काम होने की शिकायत मिल रही थी.
सोमवार को इसे ध्वस्त कर दिया गया. कंपनी की जमीन पर जहां-जहां अवैध कब्जा है, सब को मुक्त कराया जायेगा. बर्नपुर स्टेशन बाजार कमेटी के अध्यक्ष सह हीरापुर ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अमित सेन ने कहा कि उक्त कार्यालय को बाजार के ही कुछ लोगों ने बनाया था. इसे तोड़ने के लिए पर प्रबंधन से आग्रह किया गया था.
उक्त स्थान पर 25 से 30 बेरोजगार युवक अपनी दुकान लगा कर जीविकोपाजर्न कर सकेंगे. मार्केट के सौंदर्यीकरण के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस विषय में तृणमूल नेता उत्पल सेन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. बाजार सूत्रों ने बताया कि इस कार्यालय को वर्ष 2013 में तृणमूल नेता श्री सेन के नेतृत्व में ही बाजार के कुछ लोगों ने बनाया था.
लायंस क्लब ऑफ फिलानट्रॉफी का स्थापना दिवस
आसनसोल. लायंस क्लब ऑफ फिलानट्रॉफी द्वारा आसनसोल इन होटल के सभागार में स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला गर्वनर डॉ अब्दुल क्यूम, डॉ सीआर घोष समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे. 11 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्य्यक्ष उमाशंकर मुखर्जी तथा सचिव सीएम चक्रवर्ती को नियुक्त किया गया. संस्था पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो पर तेज करने पर सभी ने जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें