तनाव, ऑटो चालक की पिटाई
चाऊ दुकान पर मामूली विवाद में उलङो दो गुटों में मारपीट इसमाइल मोड़ पर भिड़े इसलामपुर तथा कोड़ा पाड़ा के युवक आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल मोड़ में रविवार की रात इसलामपुर तथा कोड़ा पाड़ा के युवकों के बीच मारपीट होने के कारण इलाके में सांप्रदायिक तनाव गहरा गया. लेकिन स्थानीय निवासियों व पुलिस […]
चाऊ दुकान पर मामूली विवाद में उलङो दो गुटों में मारपीट
इसमाइल मोड़ पर भिड़े इसलामपुर तथा कोड़ा पाड़ा के युवक
आसनसोल : हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल मोड़ में रविवार की रात इसलामपुर तथा कोड़ा पाड़ा के युवकों के बीच मारपीट होने के कारण इलाके में सांप्रदायिक तनाव गहरा गया. लेकिन स्थानीय निवासियों व पुलिस अधिकारियों की पहल पर स्थिति सामान्य हुई. सहायक पुलिस आयुक्त (सेंट्रल) शौभनिक मुखर्जी के नेतृत्व में पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल ने दोनों पक्षों के युवकों को समझा कर मामला शांत कराया.
जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम इस्लामपुर निवासी कशीबुल अंसारी तथा मोहम्मद मासूम इस्माइल मोड़ के तुलसी रानी स्कूल दुकान में चाऊ खाने गये थे. इसी दौरान कोड़ा पाड़ा के कुछ युवक भी वहां पहुंचे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर मासूम व कशीबुल की बहस कोड़ापाड़ा के युवकों के साथ हो गयी. जिसके बाद कोड़ापाड़ा के युवकों ने इन दोनों की जमकर पिटाई कर दी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव कर मामला शांत हुआ.
दोनों पक्ष के युवक वापस अपने मुहल्ले लौट गये. कुछ देर बाद इस्लामपुर तथा कोड़ापाड़ा के दर्जनों युवक दोबारा इस्माइल मोड़ पहुंच एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करने लगे. स्थिति बिगड़ने लगी तथा माहौल तनावपूर्ण होने लगा. तरह-तरह के आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गये. इसके पहले की टकराहट होती, एसीपी(सेंट्रल) श्री मुखर्जी के नेतृत्व में पहुंचे भारी संख्या में पुलिस बल ने गुस्साए युवकों को शांत कराने का प्रयास किया. दोनों पक्ष के युवक पुलिस के समक्ष मारपीट पर ऊतारू हो गये. धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एसीपी (सेंट्रल) शौभनिक मुखर्जी ने दोनों पक्षों के युवको ंको समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
इलाके में तनाव को देखते हुए इस्माइल मोड़ समीप काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस्लामपुर मोड़ समीप गुस्साए युवकों ने ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर सारा गुस्सा उस पर उतार दिया. जिसे पुलिस की सहायता से इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया. इस्लामपुर निवासी मोहम्मद मासूम ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोड़ापाड़ा के कुछ युवकों ने चाऊ दुकान में बेवजह गाली देते हुए नस्लीय टिप्पणी की.
जिसका विरोध करने पर उन युवकों ने पिटाई कर दी. इस मामले में मोहम्मद मासूम द्वारा हीरापुर थाना में कोड़ापाड़ा निवासी तीन युवकों शंकर, निमाई तथा महेश के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है. दूसरी तरफ कोड़ापाड़ा के युवकों का आरोप था कि इस्माइल मोड़ स्थित दुकानों में पहुंचे कुछ युवक अक्सर महिलाओं को देखकर अभद्र बातें करते हैं. जिसका विरोध करने पर अक्सर यहां मारपीट की घटना होती है.
एसीपी (सेंट्रल) श्री मुखर्जी ने बताया कि कोड़ापाड़ा तथा इस्लामपुर के युवकों के बीच तनाव की सूचना पाकर इस्माइल मोड़ पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों को शांत कराया. वहीं फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. घटना के कारण इलाके में तनाव का माहौल है. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.