7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोदपुर में मैगी का होली दहन

नेस्ले इंडिया के उत्पादों का विरोध कोयलांचल में भी शुरू लोजपा नेताओं ने चलाया हेल्थ जागरूकता अभियान विज्ञापनों के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान देने की वकालत चिनाकुड़ी : नेशले इंडिया के प्रमुख उत्पाद ‘मैगी’ को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर भी विरोध जारी हो चुका है. गुरुवार को सोदपुर 9/10 नंबर में लोक जनशक्ति पार्टी के […]

नेस्ले इंडिया के उत्पादों का विरोध कोयलांचल में भी शुरू
लोजपा नेताओं ने चलाया हेल्थ जागरूकता अभियान
विज्ञापनों के बजाय गुणवत्ता पर ध्यान देने की वकालत
चिनाकुड़ी : नेशले इंडिया के प्रमुख उत्पाद ‘मैगी’ को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर भी विरोध जारी हो चुका है. गुरुवार को सोदपुर 9/10 नंबर में लोक जनशक्ति पार्टी के कर्मियों में ‘मैगी’ का होली दहन किया.
इसके बाद स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता अभियान चलाया गया.
इसमें इलाका के बच्चों के साथ-साथ लोजपा के जिला सचिव पीएम मलखान पासवान, कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष महफूज आलम, ब्लॉक सचिव संजय मिस्त्री, उपाध्यक्ष सनोज बर्नवाल, सहायक सचिव चंदन नोनिया, पप्पू वाद्यकर, विश्वनाथ पासवान, धर्मेद्र पासवान, सूरज हरिजन, राहुल प्रसाद नोनिया, संदीप हरिजन उपस्थित थे. जिला सचिव श्री पासवान ने कहा कि यह प्रमाणित हो चुका है कि मैगी के इस्तेमाल से बच्चों के विकास दर में कमी आती है.
मोटापा बढ़ता है. महिलाओं में गर्भपात की अधिकता आती है. चर्मरोग एवं किडनी की बीमारी का खतरा बढ़ता है तथा विशेषकर स्मरण शक्ति में कमी आती है. नेशले इंडिया के इस उत्पाद में सेहत के लिये नुकसानदायक शीशा (लेड) , ग्लूकोनेट जैसे तत्व खतरनाक स्तर तक पाये गये है. उन्होंने कहा कि मैगी का बीते 10 मार्च 2014 को ही गोरखपुर और कोलकाता में ही जांच हो चुकी थी. तभी से लोजपा इसका जोरदार विरोध करती आ रही है.
जब तक सरकार की ओर से इसपर कार्रवाई नहीं होती है, तबतक लोजपा इसका विरोध करती रहेगी. उन्होंने कहा कि विरोध के कारण ही नेशले इंडिया का शेयर कीमत नौ प्रतिशत गिरा है. पश्चिम बंगाल सरकार ने कुरकुरे और लेज के नमूनों को जांच के लिये भेजा है. फ्यूचर ग्रुप और उपभोक्ता सहकारी सोसायटी केंद्रीय भंडार ने मैगी की बिक्री पर रोक लगायी है. 20 राज्यों में मैगी के नमूने जांच के लिये एक त्र किये गये है.
कहा कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने भी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण को इस विषय में लिखा है. रपट मिलने में देर होगी. उपभोक्ताओं के हितों को लेकर माननीय मंत्री रामविलास पासवान भी चिंतित है. उपभोक्ता हितों को लेकर एनसीडीआरसी में भी शिकायत की गयी है.
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लाभ अजिर्त करने के लिए कंपनियां झूठे प्रचार करती है. स्वास्थ्य के प्रति हानिकारक होने के बाद भी उन्हें स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया जाता है. इसके लिए देश में लोकप्रिय सिने स्टार का उपयोग किया जाता है.
इसके एवज में उन्हें बड़ी राशि का भुगतान किया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही आम जनता को भी विज्ञापन पर न जाकर बेहतर गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें