रिवॉल्वर के साथ तीन गिरफ्तार

सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने डिसरगढ़ निवासी तीन युवकों को रिवाल्वर सहित गिरफ्तार किया. नियामतपुर न्यू रोड में शुक्रवार को सहायक अवर निरीक्षक अशोक साहा बाइक चेकिंग कर रहे थे. बराकर की ओर से ग्लैमर बाइक पर सवार होकर तीन युवकों को जाते देख पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा. पुलिस को देखते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:32 AM
सीतारामपुर : नियामतपुर फांड़ी पुलिस ने डिसरगढ़ निवासी तीन युवकों को रिवाल्वर सहित गिरफ्तार किया. नियामतपुर न्यू रोड में शुक्रवार को सहायक अवर निरीक्षक अशोक साहा बाइक चेकिंग कर रहे थे. बराकर की ओर से ग्लैमर बाइक पर सवार होकर तीन युवकों को जाते देख पुलिस ने उन्हें रुकने को कहा.
पुलिस को देखते ही पीछे बैठा एक युवक भागने लगा. पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक रिवाल्वर बरामद किया गया. पुलिस तीनों युवकों को पकड़ कर नियामतपुर फांड़ी ले आयी. सख्ती से पुछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे डिसरगढ़ के निवासी है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
अनुमान है कि ये युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. एडीसीपी (वेस्ट) पंकज कुमार द्विवेदी, एसीपी (वेस्ट) असित पांडे, कुल्टी निरीक्षक प्रभारी दिलिप पाल, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी व नियामतपुर फांड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी ने पूछताछ की. उनकी आपराधिक पृष्टभूमि की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version