बाइक धू-धू जल हो गयी राख

नेशनल हाइवे दो पर कॉन्टेनर ने मारा धक्का बाइक को आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे दो पर गोविंदपुर के समीप मंगलवार को बाइक मुड़ने के क्रम में सामने से आ रही कॉन्टेनर से टकरा गयी. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होने से उसका चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:10 AM
नेशनल हाइवे दो पर कॉन्टेनर ने मारा धक्का बाइक को
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे दो पर गोविंदपुर के समीप मंगलवार को बाइक मुड़ने के क्रम में सामने से आ रही कॉन्टेनर से टकरा गयी. इसके बाद बाइक अनियंत्रित होने से उसका चालक सड़क पर गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गया. इधर कॉन्टेनर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.
दोपहर में तेज गर्मी होने तथा सड़क के गर्म होने के कारण बबाइक धू-धू कर जल गयी. पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से बाइक सवार को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी गयी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सालानपुर प्रखंड अंतर्गत एथोड़ा निवासी गंगाधर हाजरा (30) अपनी बाइक से आ रहा था. गोविन्दपुर के निकट उसने नेशनल हाइवे दो पर टनर्न करने की कोशिस की.
इस क्रम में उसकी बाइक सामने से आ रही कॉन्टेनर से टकरा गयी. उस वाहन के चालक ने बाइक को बचाने की काफी कोशिशश की. इस कारण टक्कर सामने से न होकर किनारे से हुई. वाहन चालक भागने में सफल रहा. इधर बाइक चालक गंगाधर ने नियंत्रण खो दिया तथा बाइक से दूर जा गिरा. तेज गरमी के कारण सड़क काफी गर्म थी. बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गयी. इसके कारण अचानक बाइक में आग लग गयी. बाइक धू-धू कर जलने लगी. स्थानीय निवासियों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की.
लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने के बाद पपुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने गंगगाधर को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा.
बाइक के जलने के कारण कुछ देर के लिये एनएच दो से वाहनों का आवागमन बंद हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक से अलग होने के कारण गंगाधर बच गया. उसमें फंसे रहने पर उसकी जान भी जा सकती थी.

Next Article

Exit mobile version