ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध की मौत
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डामरा के हाटतला के समीप सोमवार को ट्रैक्टर से धक्का लगने से डामरा स्थित कोटालडीह निवासी प्रभात किरन चक्रवर्ती (75) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को स्थानीय क्लब में घंटों बंधक बनाकर रखा. सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने लोगों को […]
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत डामरा के हाटतला के समीप सोमवार को ट्रैक्टर से धक्का लगने से डामरा स्थित कोटालडीह निवासी प्रभात किरन चक्रवर्ती (75) की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को स्थानीय क्लब में घंटों बंधक बनाकर रखा. सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया तथा मृतक के आश्रित को मुआवजा देने का आश्वासन देने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के अनुसार डामरा स्थित कोटालडीह निवासी प्रभात किरन चक्रवर्ती (75) सोमवार की सुबह हाटतला बाजार जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिये आसनसोल जिला अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया.
दूसरी तरफ घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे ट्रैक्टर चालक को पक ड़कर स्थानीय कोटालडीह
विवेकानंद व्यामागार में बंधक बनाकर रखा. इस दौरान लोगों ने मृतक के आश्रित को मुआवजे देने की मांग की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाहन चालकों द्वारा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है. जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है.
घटना की सूचना पाकर पहुंची आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मृतक के आश्रित को मुआवजे देने की मांग पर अड़े रहे. पुलिस द्वारा काफी समझाने तथा आश्रित को मुआवजे देने का आश्वासन देने के पश्चात लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस को सौंप दिया. घटना के कारण इलाके में शोक का माहौल है.