सीतारामपुर में माकपा की सभा
सीतारामपुर : कुल्टी लोकल माकपा नॉर्थ दो लोकल कमेटी ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सोमवार को सीतारामपुर में सभा की. माकपा कुल्टी जोनल सचिव सागर मुखर्जी, लोकल कमेटी सचिव निसार अहमद अंसारी, पूर्व पार्षद सह डीवाइएफआई जिलाध्यक्ष देवआनंद प्रसाद, रफत परवेज, विरु यादव, मिनाक्षी मुखर्जी इत्यादि उपस्थित थे. वक्ताओं […]
सीतारामपुर : कुल्टी लोकल माकपा नॉर्थ दो लोकल कमेटी ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सोमवार को सीतारामपुर में सभा की. माकपा कुल्टी जोनल सचिव सागर मुखर्जी, लोकल कमेटी सचिव निसार अहमद अंसारी, पूर्व पार्षद सह डीवाइएफआई जिलाध्यक्ष देवआनंद प्रसाद, रफत परवेज, विरु यादव, मिनाक्षी मुखर्जी इत्यादि उपस्थित थे.
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने कहा था कि 18 से 28 वर्ष के नौजवानों की तकदीर बदलेगी. भाजपा सरकार के समय रेलवे में 2.5 लाख रिक्त पदों समेत केंद्र के 15 लाख रिक्त पदों में कोई बहाली नहीं हुयी है. सरकारी राशन दुकानों में कटौती की जा रही है. डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है. रेल किराया में 14 फीसदी का बढोतरी हुई है.
एलआईसी, बैंक, कोल तथा सरकारी संस्थाओं के श्ेायर को बेचा जा रहा है. वहीं दुसरी ओर तृणमूल सरकार शारदा व सांप्रदायिकता के चंगुल में फंसे है. महिलाओं पर अत्याचार किया जा रहा है. पुलिसिया गुंडागर्दी चल रही है. नये कारखाना खुलना तो दुर पुराने कारखाने बंद हो रहे है. किसान आत्महत्या कर रहे है. 10 लाख युवकों को नौक री का वादा झुठा निकाला. तृणमूल सरकार छह बार बिजली के दाम बढ़ा चुकी है. बर्नपुर में श्रमिक नेता दिलिप सरकार, निर्गुण दूबे, अर्पण मुखर्जी, जामुड़िया के नौजवान भीमराज तिवारी के हत्यारों को आज तक पुलिस नहीं ढुंढ पायी है. थाना तृणमूल का क्लब बन गया है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में पुरे कुल्टी में माकपा सभा कर इन दलों का भंडा फोड़ेगी.