17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल नगर निगम चुनाव में इकतरफा जीत दर्ज करेगी तृणमूल

आसनसोल : आसनसोल जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि उनके सामने मुख्य चुनौती नवगठित आसनसोल नगर निगम चुनाव में क्लीन स्वीप कर बोर्ड गठन तथा अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में जीत का परचम लहराना है. सोमवार को अपने कार्यालय में […]

आसनसोल : आसनसोल जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू ने कहा कि उनके सामने मुख्य चुनौती नवगठित आसनसोल नगर निगम चुनाव में क्लीन स्वीप कर बोर्ड गठन तथा अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में आसनसोल संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में जीत का परचम लहराना है. सोमवार को अपने कार्यालय में उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि संगठन को गुटबाजी से मुक्ति दिला कर एकजुट की जाये.
श्री दासू ने कहा कि संगठन के सामने तीन लक्ष्य है. संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया गया है. आसनसोल जिला में पार्टी के पांच विधायक हैं. उन्हें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में तथा जामुड़िया व पांडेश्वर में प्रखंड अध्यक्षों को इसका केंद्र बनाया गया है.
लक्ष्य है कि 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं को सदस्यता अभियान से जोड़ा जाये. हर प्रखंड में सदस्यता अभियान के पर्यवेक्षण के लिए विशेष टीम गठित की जायेगी. कोशिश होगी कि सदस्यता अभियान में किसी के साथ पक्षपात नहीं हो. उन्होंने स्वीकार किया कि विभिन्न इलाकों में पार्टी कर्मियों के बीच गुटबाजी हो रही है तथा आम जनता में गलत संदेश जा रहा है. पार्टी नेतृत्व ने इसे काफी गंभीरता से लिया है. पार्टी कर्मियों व जन प्रतिनिधियों के बीच समन्वय और स्थानीय नेतृत्व में पारदर्शिता की कमी के कारण भी गुटबाजी को प्रश्रय मिलता है. कोशिश होगी कि कर्मियों व जनप्रतिनिधियों में बेहतर समन्वय हो. जिला के स्तर से निरन्तर समन्वय किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर आसनसोल महानगर निगम का गठन किया गया है. सितंबर में इसके चुनाव की संभावना है. इसमें कुल्टी व आसनसोल नॉर्थ विधानसभा के पूरे क्षेत्र तथा आसनसोल साउथ, रानीगंज व जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र शामिल होंगे.
इसलिए यह चुनाव पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने स्वीकार किया कि संसदीय चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन आसनसोल में अच्छा नहीं था. पार्टी नेतृत्व की नाराजगी भी सामने आयी थी. लेकिन इस चुनाव में चुनाव परिणाम पार्टी के पक्ष में रहेगा. अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होगा. उस पर भी इस जीत का असर पड़ेगा तथा सभी सात सीटें पार्टी के पास होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान चला कर कमेटी गठित की जायेगी.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला के पर्यवेक्षक सह मंत्री अरुप विश्वास आगामी 21 जूून को बर्दवान आयेंगे. वे जिले के सभी पार्टी विधायक, जिलाध्यक्षों तथा जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ पार्टी मजबूती व निगम चुनाव के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इसमें अंतिम रणनीति बनायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि निगम चुनाव राज्य सरकार की चार वर्षो की उपलब्धियों व विकास कार्य को सामने रख कर लड़ा जायेगा. आसनसोल व कुल्टी क्षेत्र में पार्टी संचालित बोर्ड के विकास कार्यों को तथा रानीगंज व जामुड़िया इलाके में वामपंथी बोर्ड की विफफलता को मतदाताओं के समक्ष रख जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी को मेयर के रूप में पेश कर चुनाव लड़ा जायेगा कि नहीं, इसका फैसला पार्टी सुप्रीमो सुश्री बनर्जी करेंगी. उन्होंने कहा कि वार्डों के पुनर्गठन की स्थिति इस माह के अंत तक स्पष्ट हो जायेगी.
उन्होंने कहा कि वैसे तो पार्टी प्रत्याशियों का अंतिम चयन पार्टी नेतृत्व करेगा. लेकिन उनके नाम की अनुशंसा संबंधित क्षेत्र के पार्टी विधायक, प्रखंड अध्यक्ष व जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में की जायेगी. प्रत्याशियों के चयन के लिए आम मतदाताओं के बीत उनकी साख, उनकी लोकप्रियता तथा जीत दर्ज करने की क्षमता के साथ साथ गैर आपराधिक पृष्ठभूमि को महत्व दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यदि हाल में शामिल हुये किसी नेता व कर्मी में ये संभावनाएं होंगी तो उन्हें भी चुनाव में टिकट मिल सकता है.
उन्होंने कहा कि पार्टी का झंड़ा लेकर निजी हित व स्वार्थ के लिए आपस में संघर्ष करनेवाले पार्टी कर्मियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई करेगी. उन्होंने उदाहरण देते हुये कहा कि अंडाल में हुये संघर्ष में 42, जामुड़िया में हुये संघर्ष में 32 तथा आसनसोल चांदमारी में हुये संघर्ष में दोनों पक्षों के 13 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. उन्होंने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि पार्टी कर्मियों के संघर्ष के माध्यम से पार्टी नेतृत्व विरोधियों को आतंकित कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने वामपंथी आतंक देखा है, वे इसे अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक विरोधी को बदले की भावना से प्रताड़ित नहीं किया गया है. जिसके साथ जनता है, उसे आतंक की जरूरत ही कहां है? उन्होंने कहा कि पार्टी कर्मियों को स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी अन्य राजनीति पार्टी के कार्यालय पर कब्जा तथा मारपीट बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा पुलिस उनके खिलाफ क ड़ी कार्रवाई करेगी. इसके पहले राज्य में हुये 91 नगर पालिका व कोलकाता नगर निगम ते चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. आसनसोल में भी इसे दोहराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें