पूरी संपत्ति, देनदारी का मांगा ब्यौरा

भ्रम की स्थिति. कुल्टी, जामुड़िया, रानीगंज नगरपालिका का विलय प्रभावी आसनसोल : कुल्टी, जामुड़िया और रानीगंज नगरपालिका का आसनसोल नगर निगम में विलय की सरकारी अधिसूचना जारी होने के बाद इन तीनों शासी निकायों में मंगलवार को कोई कार्य नहीं हुआ. बर्दवान के जिलाशासक के स्तर से इन तीनों कार्यालयों को सूचित किया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 9:04 AM
भ्रम की स्थिति. कुल्टी, जामुड़िया, रानीगंज नगरपालिका का विलय प्रभावी
आसनसोल : कुल्टी, जामुड़िया और रानीगंज नगरपालिका का आसनसोल नगर निगम में विलय की सरकारी अधिसूचना जारी होने के बाद इन तीनों शासी निकायों में मंगलवार को कोई कार्य नहीं हुआ. बर्दवान के जिलाशासक के स्तर से इन तीनों कार्यालयों को सूचित किया गया है कि तीन जून को विलय हो चुका है.
कैश, पूरी संपत्ति, सभी दस्तावेज, रजिस्टर, मुहर तथा देनदारी से संबंधित विवरण आसनसोल नगर निगम के सचिव प्रलय सरकार के पास जमा कर दें. इसके बाद सभी अधिकारी व कर्मी दुविधा में फंस गये. उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा था कि उन्हें क्या करना है? इस कारण पूरे दिन कोई कार्य नहीं हुआ. कार्य कराने आये नागरिकों को वापस लौटना पड़ा. अपराह्न् तीन बजे रानीगंज व जामुड़िया के अधिकारियों की टीम सचिव श्री सरकार से मिली. लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हुई. तय हुआ कि गुरुवार को इस मुद्दे पर अधिकारियों के साथ प्रशासक सुमित गुप्ता बैठक करेंगे और पूरी जानकारी देंगे.
रानीगंज व जामुड़िया नगरपालिका बोर्ड की अवधि समाप्त होने के बाद यह स्थिति बनी है. अधिकारियों को लग रहा था कि कुल्टी की तर्ज पर उनके यहां प्रशासक की नियुक्ति की जायेगी. लेकिन पूरी संपत्ति, दस्तावेज व मुहर मांगे जाने के कारण वे समझ नहीं पाये कि क्या आदेश है? आसनसोल नगर निगम से भी उन्हें कोई दिशानिर्देश नहीं दिया गया था. फलस्वरूप कोई कार्य नहीं हुआ. कार्य कराने आये नागरिक वापस लौटे. अधिकांश कर्मचारी और अधिकारी कार्यालय के बाहर ही रहे. अधिकारी भी यह बता पाने की स्थिति में नहीं थे कि नगरपालिका से जो कार्य होते है वह अब कैसे और किस प्रकार से होंगे.
रानीगंज नगरपालिका के कार्यालय अधिक्षक गौतम चटर्जी ने बताया कि वे लोग इस विषय में विस्तृत जानकारी के लिये आसनसोल ननि के सचिव प्रलय सरकार से मिलकर उनके दिशा निर्देश में कार्य करेंगे. क्योंकि जिला शासक ने आदेश में रानीगंज नपा के कार्यकारी अधिकारी को नपा के नगद राशि, संपत्ति, कागजात, रजिस्टर, सील मोहर इत्यादि सभी कुछ आसनसोल ननि के सचिव श्री सरकार के हवाले करने को कहा है. आखिरकार अधिकारियों ने आसनसोल आकर सचिव से मिलने का निर्णय लिया. सचिव श्री सरकार के साथ लंबी बैठक के बाद भी दुविधा बनी रही. संभावना है कि अगामी तीन-चार दिनों कर सामान्य कार्य नहीं हो पायेगा.
नगर निगम के प्रशासक सह अतिरिक्त जिला शासक श्री गुप्ता ने कहा कि रानीगंज, कुल्टी और जामुड़िया नगरपालिकाओं का आसनसोल नगर निगम में विलय होने से कार्य को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों में जो भ्रम की स्थिति बनी हुयी ह,ै उसे गुरुवार को होनेवाली बैठक में स्थिति स्पष्ट कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को कोई समस्या नहीं होगी. उनका सारा कार्य नगरपालिका के कार्यालयों में ही होगा. वे गुरुवार को ननि कार्यालय में सभी नपा के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और चार्ज हैंड ओवर लिया जायेगा. बैठक में ही सभी को कार्य का दिशा निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आम जनता को कोई परेशानी नहीं होगी. नपा कार्यालय में पहले जिस प्रकार कार्य चलता था उसी प्रकार कार्य चलेगा.कार्य की पद्धति में थोड़ी बदलाव होगी. किसी को अपने कार्य के लिये आसनसोल नहीं दौड़ना पड़ेगा. श्री गुप्ता ने कहा कि शुरुआती दौर में कार्य के लिये थोड़ा समय लग सकता है. बाद में सारे कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पुरा होकर जनता को मिल जायेगी.
एडीएम पर कार्य का अतिरिक्त दबाब
एडीएम आसनसोल सुमीत गुप्ता पर जिला में सबसे अधिक कार्य का बोझ उन्हे उठाना पड़ रहा है. श्री गुप्ता तत्काल एडीएम आसनसोल के साथ अडडा के सीईओ, आसनसोल नगर निगम में बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरपर्सन और डीएम बर्दवान डॉ सौमित्र मोहन के डेढ़ माह के लिये ट्रेनिंग पर जाने से जिला शासक का दायित्व भी श्री गुप्ता को मिला हुआ है. ऐसे में श्री गुप्ता जिला के अपने कार्यालयों में एक दिन करके भी आये तो पांच दिन में अपने सभी कार्यालय में नहीं पहुंच पायेंगे. इसके बावजूद श्री गुप्ता बर्दवान,दुर्गापुर और आसनसोल में अपने दायित्व को संभाल रहे है. सुबह सात बजे से रात के दस बजे तक वे किसी न किसी कार्यालय में उपस्थित रहते है.
तैयारी में जुटे कुल्टी नगरपालिका कर्मी
सीतारामपुर. कुल्टी नगरपालिका के कार्यालय के सभी दस्तावेज, बेंच, कुर्सी, पंखा, कंप्यूटर, कमरे, गोदाम, पानी टेंकर, कार, जमीन, इत्यादि सभी सामानों का ब्यौरा आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सह एडीएम ने मांगा. कुल्टी नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सारा तथ्य जुटाने में लग गये है.
हर कमरे में लगे कंप्यूटर कुर्सियां व बल्व की गिनती की जा रही है इसे नगरपालिका को महानगर निगम में विलय को लेकर देखा जा रहा है. टैक्स, रिवन्यू संबंधित विस्तृत जानकारी का भी ब्यौरा मांगा गया है. इस विषय में नगरपालिका कार्यपालक अधिकारी अचिंत दास ने कहा कि एडीएम द्वारा विस्तृत जानकारी मांगी गयी.

Next Article

Exit mobile version