मैथन में डूबने से दो छात्रों की मौत

लोगों का गुस्सा फूटा, तोड़फोड़ के बाद लगाया जाम स्काउट एंड गाइड्स के एक दिवसीय शिविर में थे शामिल रूपनारायणपुर : भारत स्काउट एंड गाइड्स (चित्तरंजन-अमलादही शाखा) के स्तर से जामताड़ा जिला के किलाही मुर्गाटोना में आयोजित एक दिवसीय शिविर में भाग लेने गये 17 स्काउटों में से दो की मौत रविवार को मैथन डैम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:57 AM
लोगों का गुस्सा फूटा, तोड़फोड़ के बाद लगाया जाम
स्काउट एंड गाइड्स के एक दिवसीय शिविर में थे शामिल
रूपनारायणपुर : भारत स्काउट एंड गाइड्स (चित्तरंजन-अमलादही शाखा) के स्तर से जामताड़ा जिला के किलाही मुर्गाटोना में आयोजित एक दिवसीय शिविर में भाग लेने गये 17 स्काउटों में से दो की मौत रविवार को मैथन डैम में डूबने से हो गयी. इसके बाद चिकित्सा के लिए केजी अस्पताल में लाये जाने पर अस्पताल परिसर व वाहनों में तोड़फोड़ की गयी.
इसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया. भारी पुलिस बल, आरपीएफ जवानों के साथ रैप उतारना पड़ा. मिहिजाम थाना पुलिस ने स्काउट एंड गाइडस के टीम लीडर तूहीन मंडल को गिरफ्तार किया और दूसरा सतोज कुमार की तलाश में छापामारी चल रही है.
क्या है मामला
डीबी ब्वाएज स्कूल (चित्तरंजन) में कक्षा नौ के छात्र, मिहिजाम कालीतला निवासी रितेश रजक और चित्तरंजन केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र व चित्तरंजन निवासी मुन्ना यादव शनिवार की शाम को स्काउट एंड गाइडस के एक दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिये किलाही गये हुए थे. रविवार की सुबह दोनो डैम में नहाने के लिये गये थे. इसी दौरान दोनों डूब गये.
टीम लीडर और अन्य बच्चों ने मिलकर दोनो को पानी से निकाला और अपने स्तर पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चित्तरंजन केजी अस्पताल में लाकर दाखिल कराया. आईसीयू में चिकित्सकों ने दोनो की जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल परिसर में भारी हंगामा
मुन्ना और रितेश की मौत की सूचना पाकर मुन्ना के परिजनों ने तत्काल टीम लीडरों की गिरफ्तारी और मृतक बच्चों को अस्पताल में दाखिल करने के मुद्दे को लेकर अस्पताल में तोड़फोड़ की. जिसकी पुष्टि सीएमओ आलोक मजूमदार ने की. चित्तरंजन में प्रवेश के दो मार्ग तीन नंबर गेट और एक नंबर गेट अवरोध कर दिया. कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गयी. मिहिजाम में भी मुख्य मार्ग अवरोध किया गया. जिससे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ. दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस और आरपीएफ ने जाम हटाया.
मुन्ना परिवार का इकलौता संतान
चिरेका कर्मी करण यादव का एक मात्र संतान मुन्ना था. इस प्रकार उसकी मौत से करण और उनकी पत्नी का काफी बुरा हाल है. उसने संत जोसफ कॉनवेंट स्कूल चित्तरंजन में कक्षा सात तक पढ़ायी की. कक्षा आठ में उसका दाखिला केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन में हुआ था. सोमवार को वह केंद्रीय विद्यालय में पहले दिन पढ़ायी करने जानेवाला था. जिसकी सारी तैयारियां पुरी कर ली गयी. अन्य युवक रितेश रजक चिरेका कर्मी पूना रजक का तीन लड़कों में सबसे छोटा था. मौत की सूचना पाकर उसके पिता पत्थर बन गये है.
एक बच्च शाम तक लापता
किलाही में कैंप करने गये 17 बच्चों में से एक चित्तरंजन फतेहपुर इलाके के निवासी ए सिंह का पुत्र चंदन सिंह (18) जो कक्षा ग्यारह का छात्र है. शाम सात बजे तक वह घर नहीं लौटा था.
परिजन उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में की. पुलिस अन्य बच्चों की माध्यम से चंदन की तलाश कर रही है. 17 बच्चों के किलाही में कैंप कराने ले गये स्काउट एंड गाईडस के दो टीम लीडरों में से चित्तरंजन सिमजूड़ी स्ट्रीट नंबर 87 क्वार्टर नंबर 31 बी के निवासी तूहीन मंडल को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दूसरा टीम लीडर चित्तरंजन स्ट्रीट नंबर 29 क्वार्टर नंबर एक एक का बी निवासी सनोज कुमार की तलाश जारी है.
सीएमओ डॉ मजूमदार ने कहा
चित्तरंजन कस्तूरबा गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ आलोक मजूमदार ने कहा कि दोनो बच्चों को दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल लाया गया. बच्चों को तत्काल आईसीयू में ले जाया गया. इसीजी करने पर पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है.
उनके पेट में पानी नहीं था. डैम से निकालने के बाद संभवत: प्राथमिक उपचार के बाद पेट से पानी निकाला जा चुका था. दोनो बच्चों की मौत के बाद स्थिति बिगड़ते ही एसीपी (वेस्ट) असित पांडे और चिरेका के आरपीएफ कमांडेंट आरके सिंह स्थिति नियंत्रित करने के लिये घंटों तैनात रहे.

Next Article

Exit mobile version