पति, सास हत्या के आरोपी

शादी के सात माह बाद ही विवाहिता ने कर ली आत्महत्या नजदीक में मायका होने के बाद भी परिजनों से नहीं मिल सकी आसनसोल : हीरापुर थाना इस्माइल स्थित 60 फुट रास्ता निवासी हिमाद्री बनर्जी की पत्नी पूनम बनर्जी (21) ने रविवार की सुबह अपनी सास से विवाद होने पर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:57 AM
शादी के सात माह बाद ही विवाहिता ने कर ली आत्महत्या
नजदीक में मायका होने के बाद भी परिजनों से नहीं मिल सकी
आसनसोल : हीरापुर थाना इस्माइल स्थित 60 फुट रास्ता निवासी हिमाद्री बनर्जी की पत्नी पूनम बनर्जी (21) ने रविवार की सुबह अपनी सास से विवाद होने पर जहर पीकर आत्महत्या कर ली. आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचे मायकेवालों का रो-रोकर बुरा हाल था. मायके वालों ने ससुरालवालों के विरूद्ध जहर पिलाकर हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज करायी है.
स्थानीय निवासी व मृतका के पिता जीतन राय ने बताया कि पूनम का विवाह सात माह पहले हीरालाल बनर्जी के पुत्र हिमाद्री के साथ काफी धूमधाम से हुआ था. विवाह के बाद से ही सास छवि बनर्जी उसे प्रताड़ित करती थी. साथ ही मायका पास में होने पर भी विवाह के पश्चात एक बार भी घरवालों से नहीं मिलने दिया जा रहा है. जिसके लिये कई बार उसकी सास से उसे मायका भेजे जाने की गुहार लगायी गयी थी. रविवार की सुबह पड़ोसी से उन्हें जानकारी मिली कि उसने जहर खा लिया है. जिसके बाद उसके घर जाने पर वह अचेत हालत में बाथरूम में पड़ी मिली थी.
वे उसे उठा कर जिला अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान उसकी मां रूपा राय का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने उसकी सास पर प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसे अपने घरवालों से मिलने नहीं दिया जा रहा था.
रविवार सुबह भी उससे फोन पर बात हुई थी. जहां उसने कहा कि 30 जून को बीए प्रथम वर्ष की उसकी परीक्षा है तथा परीक्षा के बाद वह मिलने आयेगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि सास, ससुर तथा पति ने जहर खिलाकर उसकी हत्या की है.
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस दौरान पूनम के परिजनों ने पति, ससुर तथा सास पर हत्या किये जाने की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version