पीड़ित युवकों ने किया पुलिस के हवाले
बैंक के फरजी कागजात व स्टैंप बरामद
हावड़ा : बैंक में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर बेरोजगार युवकों से रुपये ऐंठने के आरोप में 70 वर्षीय एक वृद्ध को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम अरविंद सचदेवा है.
बाली थाना की पुलिस ने शनिवार रात उसे गिरफ्तार किया. सरकारी बैंक में नौकरी दिलाने का लालच देकर अरविंद सचदेवा पर कई युवकों से लाखों रुपये ठगने का आरोप है. अरविंद कहां का रहनेवाला है, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
एक पीड़ित मोहम्मद रियाज अहमद ने बताया कि बैंक में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर अरविंद सचदेवा ने बाली, बेलूड़ व लिलुआ अंचल के कई युवकों से रुपये लिये हैं. युवकों का विश्वास हासिल करने के लिए आरोपी ने युवकों को बैंक से संबंधित कागजात भी दिखाये थे, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली, तो युवक बौखला गये. रियाज ने बताया कि चार वर्षो से अरविंद ठगी का काम कर रहा है.
शनिवार शाम उसे हावड़ा स्टेशन के पास युवकों ने पकड़ लिया. रुपये मांगने पर अरविंद ने रुपये देने से साफ इनकार कर दिया. गुस्साये युवक उसे लेकर बाली पहुंचे व पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में की गयी लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.