छात्रों ने किया ननि कार्यालय का घेराव
सीतारामपुर : आसनसोल नगर निगम के कुल्टी कार्यालय से स्कूली छात्रों को आवासीय व आय प्रमाण पत्र देने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये हलफनामे की मांग किये जाने के विरोध में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने मंगलवार को कुल्टी कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने अपने हाथों में […]
सीतारामपुर : आसनसोल नगर निगम के कुल्टी कार्यालय से स्कूली छात्रों को आवासीय व आय प्रमाण पत्र देने के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष दिये गये हलफनामे की मांग किये जाने के विरोध में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने मंगलवार को कुल्टी कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने अपने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ले रखई थी.
कार्यपालक अधिकारी के अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा गया.
प्रदर्शन में रहमानिया उर्दू स्कूल, मुंशी प्रेमचंद्र फ्री प्राइमरी स्कूल, एनडी राष्ट्रीय विद्यालय के छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने नये नियम का जोरदार विरोध किया. छात्रों का नेतृत्व कर रहे तृणमूल नेता राजेश साव ने कहा क आसनसोल नगर निगम में विलय के बाद इस प्रकार से परेशान करनेवाले इस नियम को बंद करना होगा. उपस्थित अधिकारियों ने उक्त ज्ञापन उच्च अधिकारियों के पास भेजने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए जन प्रतिनिधियों या अधिकारियों का अपना आकलन ही पर्याप्त होता था. लेकिन अधिकारी अपना दायित्व नहीं लेने के लिए कोर्ट के हलफनामे की मांग कर रहे हैं.
इससे छात्रों व अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है तथा उन्हों दो से तीन बार आसनसोल महकमा कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं.