अजय के तट पर मिला 50 साल पुराना ग्रेनेड

खबर मिलते ही पानागढ़ सेना छावनी से पहुंचे सेना के अधिकारी व जवानों ने अजय नदी के किनारे बालू में दबे ग्रेनेड की जांच-पड़ताल की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 12:36 AM
an image

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना क्षेत्र के विदबिहार अंचल के राउतडीही में अजय नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने पुराना ग्रेनेड देख कर तत्काल पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उक्त ग्रेनेड को देख कर पानागढ़ सेना छावनी से संपर्क किया. खबर मिलते ही पानागढ़ सेना छावनी से पहुंचे सेना के अधिकारी व जवानों ने अजय नदी के किनारे बालू में दबे ग्रेनेड की जांच-पड़ताल की. सूत्रों की मानें, तो सेना ने इसे करीब 50 साल पुराना ग्रेनेड मान रही है. मौके पर पहुंचे सेना मेजर(31 एफडी) सम्राट घोष ने बताया कि पुलिस से सूचना पाकर यहां पहुंचे है. ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया गया है. मालूम रहे कि उक्त ग्रेनेड वर्ष 1976 का बना हुआ है. ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा, इन विषयों को लेकर गहन पड़ताल की जा रही है. घटना से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version