सर्पदंश से मौत में इजाफा
आसनसोल : बरसात के दिनों में सर्पदंश के शिकार बने लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इनमें से अधिसंख्य लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया जाता है. अंधविश्वास के कारण इलाज के बजाय झाड़-फूंक कराने तथा समय पर इलाज नहीं होने पर कई लोगों की मौत हो जाती है. जिसे देखते हुए […]
आसनसोल : बरसात के दिनों में सर्पदंश के शिकार बने लोगों की संख्या काफी बढ़ जाती है. इनमें से अधिसंख्य लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया जाता है. अंधविश्वास के कारण इलाज के बजाय झाड़-फूंक कराने तथा समय पर इलाज नहीं होने पर कई लोगों की मौत हो जाती है.
जिसे देखते हुए लोगों को प्रशासन द्वारा शीघ्र लोगों को जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जायेगा. आसनसोल जिला अस्पताल में बीते माह सर्पदंश का इलाज करा रहे तीन तथा इस माह के पहले सप्ताह तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसका मुख्य कारण सर्पदंश का इलाज समय पर नहीं होना रहा है. विशेषकर आसनसोल महकमा के ग्रामीण अंचलों में लोग सांप से काटे जाने का शिकार होते हैं. लेकिन ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों में सांप से काट जाने के इलाज के लिये एंटी वेनम का वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से स्थिति काफी गंभीर हो गयी है. जिससे इलाज के लिये अक्सर लोग आसनसोल जिला अस्पताल के साथ स्थानीय निजी अस्पतालों का रूख कर रहे हैं.
आसनसोल जिला अस्पताल अधिक्षक डॉ निखिल चंद्र दास ने बताया कि आसनसोल जिला अस्पताल में सर्पदंश के इलाज के लिये प्र्याप्त मात्र में एंटी वेनम वैक्सीन उपलब्ध है. साथ ही सर्पदंश के शिकार लोगों का सही इलाज करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.