विद्यालय में घुस छत्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर शिक्षकों की पिटाई

पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना अंतर्गत भद्रपुर महाराजा नंद कुमार हाई स्कूल में मनचलों ने जबरन घुस छत्राओं के साथ अशालीन आचरण किया. विरोध करने वाले शिक्षकों तथा छात्रों की पिटायी कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के विद्यालय पहुंचने से पूर्व ही मनचले फरार हो गये. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 2:25 PM
पानागढ़ : वीरभूम जिले के नलहाटी थाना अंतर्गत भद्रपुर महाराजा नंद कुमार हाई स्कूल में मनचलों ने जबरन घुस छत्राओं के साथ अशालीन आचरण किया. विरोध करने वाले शिक्षकों तथा छात्रों की पिटायी कर दी.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस के विद्यालय पहुंचने से पूर्व ही मनचले फरार हो गये. घटना के बाद घायल शिक्षकों और छात्र शेख अजहर को अस्पताल में भरती किया गया है. मामले ने इलाके में तूल पकड़ लिया है. घटना को लेकर छात्र छत्राओं के अभिभावकों ने भी मनचलों के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. घटना के संबंध में छात्र अजहर ने बताया कि स्कूल के कुछ छात्रों के साथ प्रतिदिन बाहरी युवक विद्यालय में घुसकर छत्राओं पर फब्तियां कसते हैं एवं उन पर अशालीन टिप्पणी करते हैं. बुधवार को भी वे जबरन विद्यालय में घुस आये और ग्यारहवीं की छात्र के साथ अभद्र आचरण करने लगे.
प्रतिवाद करने पर उन्होंने हमला कर दिया. वह भागकर प्रधानाध्यापक के कार्यालय में घुस गया. प्रधान शिक्षक ने उनके खिलाफ आवाज उठायी तो छुट्टी के बाद बदमाशों ने लाठी, रॉड, डंडा आदि से छात्र और प्रधान शिक्षक समेत अन्य शिक्षकों पर हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश आरंभ कर दी है.

Next Article

Exit mobile version