तृणमूल नेता के घर पर बमबाजी
दुर्गापुर : तृणमूल नेता तपन मजुमदार के एमएएमसी स्थित आवास पर बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार देर रात बमबाजी की. इससे उनके दो माले के मकान के सारे कांच टूट गये हैं. इलाके में सनसनी है. तृणमूल नेता ने स्थानीय थाने में बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री मजुमदार ने बताया […]
दुर्गापुर : तृणमूल नेता तपन मजुमदार के एमएएमसी स्थित आवास पर बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार देर रात बमबाजी की. इससे उनके दो माले के मकान के सारे कांच टूट गये हैं. इलाके में सनसनी है. तृणमूल नेता ने स्थानीय थाने में बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
श्री मजुमदार ने बताया कि वे पत्नी तथा बच्चों के साथ नीचे के घर में सो रहे थे. अचानक ऊपरी माले के घर में जोरदार आवाज हुयी. विस्फोट के कारण खिड़की के सारे कांच टूट गये हैं. भयभीत घर वाले जब बाहर निकले तो बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. वे पड़ोसियों को लेकर थाने पहुंचे और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने उन्हें मारने के लिये बम फेंका लेकिन संयोगवश वे ऊपरी माले के घर में नहीं सोये थे.
श्री मजुमदार ने बताया दुर्गापुर एमएएमसी माडर्न हाईस्कूल में शंकरलाल चटर्जी ने पिछले तीन वर्षो से स्कूल के वातावरण को खराब कर दिया है. उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठायी थी. सचिव भी अनपढ़ है. इन सब का उन्होंने विरोध किया था. संभवत: उन्हें भयभीत करने के लिये ही घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
ग्रिड फेल होने से चार घंटे गुल रही बिजली
दुर्गापुर. डीपीएल में ग्रिड फेल होने से शहर के कई हिस्सों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. बेनाचिती, एमएएमसी, प्लासडीहा, सी जोन समेत कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुयी. इंजीनियरों ने कड़ी मशक्कत से ग्रिड को ठीक कर शहर में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी.