जीएसटी पर सेमिनार 23 को

आसनसोल : आसनसोल मर्चेटर्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा डायरेक्टरेट ऑफ कमर्शियल टैक्स के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 जुलाई को आसनसोल क्लब में वैट तथा प्रस्तावित गुडस एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर सेमिनार आयोजित होगा. व्यवसायियों को आन लाइन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. कमर्शियल टैक्स बिल्डिंग में सोमवार को मर्चेटस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 1:02 AM
आसनसोल : आसनसोल मर्चेटर्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा डायरेक्टरेट ऑफ कमर्शियल टैक्स के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 23 जुलाई को आसनसोल क्लब में वैट तथा प्रस्तावित गुडस एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर सेमिनार आयोजित होगा.
व्यवसायियों को आन लाइन समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जायेगा. कमर्शियल टैक्स बिल्डिंग में सोमवार को मर्चेटस चेंबर के सदस्यों तथा आसनसोल सर्किल के सीनियर ज्वाइंट कमिश्नर दीपंकर भट्टाचार्य ने यह जानकारी दी.
मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स गौतम घटक, आसनसोल मर्चेटस चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रवि पॉल असी, सेमिनार के संरक्षक अशोक सवाईका, उपाध्यक्ष महावीर शर्मा, सचिव सात्विक लाल, अनूप चौधरी मौजूद थे. सीनियर ज्वाइंट कमिश्नर श्री भट्टाचार्य तथा सेमिनार के संरक्षक अशोक सवाईका ने बताया कि ई- गर्वेनेंस में व्यवसाय से संबंधित सभी कार्रवाई अब आनलाइन हो रहा है.
जिसमें व्यवसायियों को परेशानी होती है. जिसके समाधान के लिये सेमिनार स्थल में ही क्लीनिक आयोजित किया जायेगा. कमर्शियल टैक्स विभाग के अधिकार समस्याओं की जानकारी लेकर उसका समाधान मौके पर करने का प्रयास करेंगे. जबकि सेमिनार में राज्य के कमिश्नर ऑफ कमर्शियल टैक्स विनोद कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स खालिद अनवर, मलय घोष उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version