पत्रकार पर जानलेवा हमला
बांकुड़ा : जिले के तालडांगरा में खबर संग्रह करके लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तालडांगरा पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है. चारों तृणमूल कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं.जिले के तालडांगरा क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार स्वपन नियोगी रात में खबर संग्रह कर लौट रहे थे. […]
बांकुड़ा : जिले के तालडांगरा में खबर संग्रह करके लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार पर जानलेवा हमला करने के आरोप में तालडांगरा पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है. चारों तृणमूल कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं.जिले के तालडांगरा क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार स्वपन नियोगी रात में खबर संग्रह कर लौट रहे थे. तभी तालडांगरा थाने के समीप तृणमूल कर्मियों ने उन पर रॉड एवं अन्य खतरनाक हथियार से हमला कर दिया. रॉड से प्रहार कर बाया हाथ तोड़ दिया. पैर एवं अन्य भागों में नुकीलेदार अस्त्र से प्रहार किया गया.
स्थानीय निवासियों ने घायलावस्था में उसे बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज में भरती किया. गंभीर हालत को देखते हुये चिकित्सकों ने कोलकाता रेफर कर दिया. पीड़ित पत्रकार स्वपन नियोगी ने तृणमूल नेता सोमेन माझी, गोविंद माझी, शुभदीप हाजरा समेत चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जिले में ही नहीं राज्य के कोने- कोने में निंदा की जा रही है.
जिले के पुलिस अधीक्षक(अतिरिक्त प्रभार) अनूप जयसवाल ने कहा कि मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुभाष सरकार ने कहा कि पत्रकार पर आक्रमण जनता पर आक्रमण के समान है. पहले वामपंथी और अब तृणमूल कर्मी पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं.
तृणमूल नेताओं से भी बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन खुद को व्यस्त बताते हुये प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
बांकुड़ा डिस्ट्रिक्ट जर्नलिस्ट क्लब ने घटना की तीव्र निंदा की है. ध्यक्ष सुनील दास ने कहा कि पत्रकार पर हमला अनैनिक व निंदनीय है. पुलिस को दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए.