बांकुड़ा में ठनका गिरने से चार लोगों की मौत
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिले के पात्रशायर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी. पात्रशायर थाना पुलिस के अनुसार, श्यामनगर निवासी अर्चन लोहार (34) तथा होदल ग्राम निवासी नवकुमार बागदी (47) दोपहर को खेतों में काम कर रहे थे. अचानक बारिश तेज होने के कारण वे […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिले के पात्रशायर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी. पात्रशायर थाना पुलिस के अनुसार, श्यामनगर निवासी अर्चन लोहार (34) तथा होदल ग्राम निवासी नवकुमार बागदी (47) दोपहर को खेतों में काम कर रहे थे.
अचानक बारिश तेज होने के कारण वे खेत से निकल कर पास स्थित एक आवास के नीचे आकर छिप गये. तेज आवाज के साथ बिजली गिरी तथा दोनों उसकी चपेट में आ गये. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. बिजली के कारण उनका शरीर नीला पड़ गया था.
इधर, हमीरपुर निवासी फाल्गुनी बाड़ी (17) खेतों में भैंस चरा रहा था. अचानक आयी बारिश के कारण वह खेतों से निकल रहा था. लेकिन ठनका की चपेट में आ गया. इसी तरह रामनगर निवासी दीपाली बागदी (25) खेतों में कार्य करने के दौरान इसकी चपेट में आयी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए बांकु ड़ा सदर अस्पताल में भेज दिया.