कांग्रेस ने फूंका पीएम का पुतला
दुर्गापुर : मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाला तथा ललित मोदी प्रकरण में प्रधानमंत्री की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये बर्दवान युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंडीदास चौराहे पर उनका पुतला दहन किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री सुश्री वसुंधरा राजे तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से […]
दुर्गापुर : मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाला तथा ललित मोदी प्रकरण में प्रधानमंत्री की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये बर्दवान युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंडीदास चौराहे पर उनका पुतला दहन किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री सुश्री वसुंधरा राजे तथा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग की गयी.
इंटक और कांग्रेस नेता राणा सरकार ने कहा कि व्यापमं घोटाला मामले में प्रधानमंत्री की चुप्पी समझ से परे है. एक के बाद एक मौत ने मध्यप्रदेश सरकार की पोल खोल दी है. अब तक 45 की मौत हो चुकी है.
इसमें टीवी पत्रकार अक्षय सिंह भी शामिल है. पत्रकार की मृत्यु को दुखद बताकर भाजपा के मंत्री फाइल बंद करना चाहते है. उन्होंने कहा कि व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिये. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. चाहे मुख्यमंत्री भी शामिल क्यों न हो?
महिला कांग्रेस नेत्री सरमिता पांडा ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री घोटालेबाजों का साथ दे रहे हैं. देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आइपीएल के भगोड़े ललित मोदी का साथ दे रही है. उसने लंदन को अपना ठिकाना बनाया है.
वहां बैठे प्रतिदिन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ गलत बयानबाजी करता है. केंद्र सरकार उसे वापस लेकर आये ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये. मौके पर कांग्रेस के पिनेंदू पांडा, मनोज घोष, रोबिन मजुमदार और सूरज मंडल उपस्थित थे.