ठगी लाखों की राशि
स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को सरकारी नौकरी का दिया झांसा आद्रा : महिला विकास संस्था अधिकारी रेखा मजुमदार एवं ग्राम सेविका नंदिता मुखर्जी पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है. इन पर प्रखंड के 10 ग्राम पंचायत इलाके की 60 महिलाओं […]
स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं को सरकारी नौकरी का दिया झांसा
आद्रा : महिला विकास संस्था अधिकारी रेखा मजुमदार एवं ग्राम सेविका नंदिता मुखर्जी पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं से लाखों रुपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है.
इन पर प्रखंड के 10 ग्राम पंचायत इलाके की 60 महिलाओं से धोखाधड़ी का आरोप है. घटना पुरुलिया के पाड़ा प्रखंड की है.स्वनिर्भर गोष्ठी की संध्या कुचड़ी, सनका महतो, ताप्ति बनर्जी ने बताया कि वर्ष 2014 के अगस्त महीने में पुरुलिया डीआरडीसी कार्यालय से पाड़ा प्रखंड के अधीन प्रत्येक ग्राम पंचायत इलाके में संग कॉआर्डिनेटर एवं सहायक पद पर नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र जमा लिया जा रहा था.
गोष्ठी की अधिकांश महिलाओं ने आवेदन किया. उसी वक्त रेखा एवं नंदिता ने इसे सरकारी नौकरी बताकर नियुक्ति के लिये 30-40 हजार रुपये मांगे. सरकारी नौकरी के प्रलोभन में इन्होंने मांग के अनुसार भुगतान कर दिया. कुछ रोज पहले कुछ महिलाओं को एक वर्ष के लिये कांट्रेक्ट बेसिस पर एक से डेढ़ हजार रुपये मेहनताना पर नौकरी के लिए एग्रीमेंट पेपर दिया गया. प्रखंड की 60 महिलाओं में से केवल 20 को ही यह पेपर मिला.
रेखा एवं नंदिता से इस विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ मालूम नहीं है. रुपये वापस मांगे गये तो उन्होंने रुपये देने से इनकार कर दिया. बाध्य होकर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया. जिलाशासक, प्रखंड अधिकारी, पुलिस प्रशासन से शिकायत की गयी है.
पाड़ा प्रखंड अधिकारी समिरन बारिक ने कहा कि दो सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत मिली है. जिला शासक को भी इससे अवगत कराया गया है. जांच के आदेश दिये गये है. पीड़ित महिलाओं ने जिला के विजिलेंस अधिकारी को भी घटना की जानकारी दी.