कर्मचारियों ने किया शव के साथ प्रदर्शन

कैप लैंप घर की दीवार गिरी, खदान कर्मी की दबकर मौत हरिपुर : लावदोआ थाना क्षेत्र के बंकोला एरिया की नाकड़ा कोंदा कोलियरी में कैपलैंप घर की दीवार गिरने से खदान कर्मी अमिय निमाई चटर्जी की दबकर मौत हो गयी. घटना से कर्मचारियों में आक्रोश है. क्षुब्ध कर्मचारियों, श्रमिकों ने प्रबंधन पर सुरक्षा में कोताही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:18 AM
कैप लैंप घर की दीवार गिरी, खदान कर्मी की दबकर मौत
हरिपुर : लावदोआ थाना क्षेत्र के बंकोला एरिया की नाकड़ा कोंदा कोलियरी में कैपलैंप घर की दीवार गिरने से खदान कर्मी अमिय निमाई चटर्जी की दबकर मौत हो गयी. घटना से कर्मचारियों में आक्रोश है.
क्षुब्ध कर्मचारियों, श्रमिकों ने प्रबंधन पर सुरक्षा में कोताही बरतने का आरोप लगाते हुये शव के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया. वे मृतक के आश्रित को नौकरी तथा मुआवजा देने की मांग करने लगे.
पुलिस शव लेने पहुंची तो उसे भी उनके आक्रोश का सामना करना पड़ा. बाद में श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों और कोलियरी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. प्रबंधन ने नियम के मुताबिक नौकरी, मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद उनका गुस्सा समाप्त हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.
केकेएससी नेता व तृणमूल नेता सुजीत मुखर्जी ने कहा कि मरम्मत के अभाव में सभी पुराने घर जजर्र हो गये हैं. प्रबंधन की उदासीनता के कारण ही यह हादसा हुआ है. श्रमिकों का गुस्सा लाजिमी है. प्रबंधन श्रमिक सुरक्षा को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है. वे जान हथेली पर रख काम करते हैं.
15 दिनों के अंदर जजर्र घरों की मरम्मत नहीं की गयी तो वृहद आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रबंधन ने मृतक के आश्रितों को तत्काल सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की है. कोलियरी एजेंट एसएस शर्मा ने बताया कि कंपनी के नियमानुसार नौकरी, मुआवजा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version