बम का आतंक
सिलीगुड़ी : आमबाड़ी थानांतर्गत आमबारी स्कूल के निकट एक प्लास्टिक बैग में लाल जैसे गोले को देखने के बाद स्थानीय लोगों में बम का आतंक फैल गया. एक पारदर्शी प्लास्टिक में गोल आकार में कुछ रखा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसे बम समझा और अफरा-तफरी मच गयी. इस बात की सूचना आमबाड़ी पुलिस को […]
सिलीगुड़ी : आमबाड़ी थानांतर्गत आमबारी स्कूल के निकट एक प्लास्टिक बैग में लाल जैसे गोले को देखने के बाद स्थानीय लोगों में बम का आतंक फैल गया. एक पारदर्शी प्लास्टिक में गोल आकार में कुछ रखा हुआ था.
स्थानीय लोगों ने इसे बम समझा और अफरा-तफरी मच गयी. इस बात की सूचना आमबाड़ी पुलिस को भी दी गयी. आमबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्लास्टिक में ऐसा कुछ भी नहीं निकला. करीब एक घंटे तक आतंक के बाद वहां की स्थिति सामान्य हुई.