मालदा : पैसे को लेकर दोस्तों के बीच मारपीट, घायल
मालदा.पैसे की लेनदेन को लेकर दो दोस्तों के बीच मारपीट की घटना में एक दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया है.दोनो पेशे से व्यापारी हैं.दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद था.घायल व्यवसायी जमान शेख (40) को अस्पताल में भरती कराया गया है.उसने इस मामले में अपने दोस्त खैरूल शेख के खिलाफ थाने में […]
मालदा.पैसे की लेनदेन को लेकर दो दोस्तों के बीच मारपीट की घटना में एक दोस्त बुरी तरह से घायल हो गया है.दोनो पेशे से व्यापारी हैं.दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद था.घायल व्यवसायी जमान शेख (40) को अस्पताल में भरती कराया गया है.उसने इस मामले में अपने दोस्त खैरूल शेख के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया है कि बागबाड़ी इलाके का रहने वाला जमान पेशे से कोयला कारोबारी है.50 हजार रूपये की लेनेदेन को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई.