बांकुड़ा: छात्रा से बलात्कार की कोशिश, शिक्षक गिरफ्तार
बांकुड़ा : छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है. घटना इंदास थाना क्षेत्र की है. आरोपी शिक्षक को बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने शिक्षक को 13 दिन जेल में रखने का निर्देश दिया है. इंदास थाना पुलिस ने बताया कि दयारामपुर प्राइमरी स्कूल […]
बांकुड़ा : छात्रा के साथ बलात्कार की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया है. घटना इंदास थाना क्षेत्र की है. आरोपी शिक्षक को बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने शिक्षक को 13 दिन जेल में रखने का निर्देश दिया है.
इंदास थाना पुलिस ने बताया कि दयारामपुर प्राइमरी स्कूल के शिक्षक कुमारेश अधिकारी मागड़ा ग्राम स्थित अपने आवास में अंग्रेजी की ट्यूशन पढ़ाते है. सातवीं में पढ़ने वाली पीड़िता भी उनके पास पढ़ने जाती थी. गुरुवार को कुमारेश ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की.
किसी तरह वह उसके चंगुल से निकल घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनायी. शुक्रवार को शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुये शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे बांकु ड़ा की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी शिक्षक को 13 दिनों के लिये जेल भेज दिया.