कल्ला श्मशान में विद्युत शव दाह गृह का शिलान्यास
आसनसोल : श्रम मंत्री मलय घटक ने कल्ला श्मशान घाट में विद्युत शव दाह गृह का शिलान्यास शनिवार को शिलापट्ट का अनावरण कर किया. पूर्व मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, अनिमेष दास, म्यूनिसिपल इंजीनियर सुकुमार मुखर्जी, तृणमूल नेता मुनमुन मुखर्जी, श्रावणी मंडल मौजूद थी. श्री घटक ने बताया कि बर्नपुर के दामोदर श्मशान घाट के […]
आसनसोल : श्रम मंत्री मलय घटक ने कल्ला श्मशान घाट में विद्युत शव दाह गृह का शिलान्यास शनिवार को शिलापट्ट का अनावरण कर किया. पूर्व मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, अनिमेष दास, म्यूनिसिपल इंजीनियर सुकुमार मुखर्जी, तृणमूल नेता मुनमुन मुखर्जी, श्रावणी मंडल मौजूद थी.
श्री घटक ने बताया कि बर्नपुर के दामोदर श्मशान घाट के बाद कल्ला बर्निग घाट में भी विद्युत शव दाह गृह का निर्माण किया जायेगा. इससे प्रदूषण से छुटकारा मिल जायेगा. काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी. राज्य सरकार ने ढ़ाई करोड़ रुपये आवंटित किया है. शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा.