गढ पंचकोट इलाके में मलेरिया का प्रकोप
नितुड़िया. नितुड़िया के गढ पंचकोट पहाड के आस पास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. पर्वतपुर, पहाडबेडा, सिउलीबडी, बाघमारा, रामपुर में इसके मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहा है. पहाडबेडा उप स्वास्थ केंद्र में बुखार से ग्रसित सभी मरीजों के रक्त जांच की […]
नितुड़िया. नितुड़िया के गढ पंचकोट पहाड के आस पास के गांवों में पिछले कुछ दिनों से मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है. पर्वतपुर, पहाडबेडा, सिउलीबडी, बाघमारा, रामपुर में इसके मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर रहा है. पहाडबेडा उप स्वास्थ केंद्र में बुखार से ग्रसित सभी मरीजों के रक्त जांच की गयी है. सचेतनता अभियान भी चल रहा है. लोगो को मच्छड़दानी के प्रयोग का सुझाव दिया गया है. ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी सुभास चन्द्र मंडल ने बताया की गढ पंचकोट के आस पास के ग्रामों में मलेरिया के कुछ मरीज पाये गए है.