विवाहिता ने की आत्महत्या सास-ससुर गिरफ्तार
आरोपी पति हुआ फरार नितुड़िया : सांतुडी थाना अंतर्गत मारबेडिया ग्राम में गृहवधू रमणी टुडु (20) का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायकेवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी सास व ससुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति फरार है. पुलिस […]
आरोपी पति हुआ फरार
नितुड़िया : सांतुडी थाना अंतर्गत मारबेडिया ग्राम में गृहवधू रमणी टुडु (20) का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के मायकेवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसकी सास व ससुर को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति फरार है.
पुलिस के अनुसार मारबेडिया ग्राम के धभीर पाडा के तालाब के नजदीक गुरु वार की सुबह 20 वर्षीया महिला का शव मिला. उसके मुंह से फेन निकल रहा था.
शव की शिनाख्त मृतका के पिता ने की. बांकुडा जिले के सालतोडा थाना के मुरलु ग्राम निवासी व मृतक के पिता सोम मुर्मू ने बताया कि दो वर्ष पूर्व रमणी का विवाह सांतुडी थाना के मारबेडिया कदमपाडा निवासी राम तुड के साथ हुआ था. रमणी पर उसके ससुरालवाले तरह तरह से अत्याचार करते थे. दहेज़ की मांग पर उसे फ्रताड़ित किया जाता था. परेशन होकर उसने विषपान कर लिया. मृतक के पिता ने सांतुडी थाना में पति, सास और ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.