एक लक्ष्य निर्धारित कर करें कड़ी मेहनत

आसनसोल : आसनसोल के अतिरिक्त जिलाशासक, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सुमित गुप्ता ने कहा कि कैरियर में सफलता के लिए जरूरी है कि पहले से ही छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा किसी भी हालत में इससे विचलित न हो. शुरूआती विफलता मिल सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:30 AM
आसनसोल : आसनसोल के अतिरिक्त जिलाशासक, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकार (अड्डा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व आसनसोल नगर निगम के प्रशासक सुमित गुप्ता ने कहा कि कैरियर में सफलता के लिए जरूरी है कि पहले से ही छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा किसी भी हालत में इससे विचलित न हो.
शुरूआती विफलता मिल सकती है,लेकिन उससे हताश नहीं होना होगा, बल्कि अत्यधिक ऊर्जान्वित होकर और कठिन श्रम करना होगा. उन्होंने सफल छात्र-छात्रओं को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही तय किया था कि उन्हें प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में ही आना है. इस कारण उन्होंने अन्य किसी क्षेत्र में जाने की पहल ही नहीं की. प्रारंभ में उन्हें असफलता मिली, लेकिन वे धबड़ाये नहीं, आखिरकार उन्हें सफलता मिली.
उन्होंने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती, सभी जीवन में एक विद्यार्थी की तरह है. जीवन रोज नयी-नयी चीज सिखाता है. छात्र-छात्रओं का उत्साह बढ़ाते हुए सफलता के कई टिप्स दिये. उन्होंने दसवीं तथा बारहवीं की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो मेहनत करने की शुरूआत हुई है. इस सफलता को पाने के बाद मेहनत करना नहीं छोड़े. जीवन के शुरूआती दौर में लगA से कड़ी मेहनत करने पर जीवन में कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि अगर अभी जीवन में लक्ष्य को निर्धारित नहीं किया गया है तो परिजनों तथा गुरुजनों से बात कर अपने जीवन का लक्ष्य तय करें. शिक्षा प्राप्त करने के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का भी पालन करे. देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है. उन्होंने कहा कि देश में काफी नौकरी प्राप्त करने के काफी अवसर पर अपने समय का सदुपयोग कर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये मेहनत है. इस सफलता के बाद और कड़ी मेहनत करनी चाहिये.

Next Article

Exit mobile version