वाट्सएप-फेसबुक चलाया तो खैर नहीं

फरमान. ऑन ड्यूटी रेलकर्मी नहीं ले जा सकेंगे स्मार्ट फोन, पकड़े गये तो कार्रवाई आसनसोल : ड्यूटी के दौरान रेल कर्मचारी अगर वाट्सएप या फेसबुक पर व्यस्त रहते हैं तो रेल प्रशासन उन पर विभागीय कार्रवाई करेगा. रेलकर्मियों के ड्यूटी समय का पूरा उपयोग करने के लिए रेल प्रशासन ने कार्य के समय में स्मार्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 8:12 AM
फरमान. ऑन ड्यूटी रेलकर्मी नहीं ले जा सकेंगे स्मार्ट फोन, पकड़े गये तो कार्रवाई
आसनसोल : ड्यूटी के दौरान रेल कर्मचारी अगर वाट्सएप या फेसबुक पर व्यस्त रहते हैं तो रेल प्रशासन उन पर विभागीय कार्रवाई करेगा. रेलकर्मियों के ड्यूटी समय का पूरा उपयोग करने के लिए रेल प्रशासन ने कार्य के समय में स्मार्ट फोन के उपयोग करने पर पाबंदी लगा दी है.
रेलवे बोर्ड ने इस आदेश को गंभीरता से लेने को कहा है. दरअसल, रेलवे में फील्ड वर्क करनेवाले कर्मचारी ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन का खूब यूज करते हैं. ऐसे में कामकाज प्रभावित होता है. रिजर्वेशन ऑफिस, जनरल टिकट बुकिंग विंडो, कंट्रोल रूम, फील्ड सेक्शन और रेलवे स्टेशन के परिसरों के कार्यालयों में रेलकर्मियों का सोशल साइट पर व्यस्त रहना यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है.
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न जोन के सभी रिजर्वेशन ऑफिस, कंट्रोल रूम में ड्यूटी के दौरान स्मार्ट फोन के उपयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. विभाग के जिम्मेवार अधिकारी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. आदेश में कहा गया है कि रेलकर्मी स्मार्ट फोन के साथ ही अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरणो का भी उपयोग नहीं कर पायेंगे. कमर्शियल विभाग के अधिकारी बताते हैं कि बोर्ड के इस आदेश को पूर्व जोन के सभी मंडलों में लागू करने की तैयारी चल रही है.
ड्राइवर, गार्ड के लिए पहले से नियम
रेलवे के ड्राइवरों और गार्ड के लिए र्किंग के दौरान साधारण फोन का उपयोग भी प्रतिबंधित है. रेल प्रशासन द्वारा चालकों के लिए सीयूजी सिम आवंटित किये गये हैंं. लेकिन ट्रेन में ड्यूटी के दौरान वे फोन का उपयोग नहीं कर सकते. रेल प्रशासन द्वारा उन्हें घर से ड्यूटी पर बुलाने या अन्य मैसेज देने के लिए ही सीयूजी सिम का उपयोग किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version