शराब दुकान से लाखों की लूट
कांकसा थाना के पानागढ़ बाजार में घटी घटना से आतंक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में गतिविधियां रिकार्ड, जांच शुरू पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार में सोमवार की मध्य रात्रि सशस्त्र अपराधियों ने हथियार की नोक पर दो नाइट गार्डो की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया तथा स्थानीय मोनालिसा होटल स्थित एचएस कोहली वाइन […]
कांकसा थाना के पानागढ़ बाजार में घटी घटना से आतंक
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में गतिविधियां रिकार्ड, जांच शुरू
पानागढ़. कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ बाजार में सोमवार की मध्य रात्रि सशस्त्र अपराधियों ने हथियार की नोक पर दो नाइट गार्डो की पिटाई कर उन्हें बंधक बना लिया तथा स्थानीय मोनालिसा होटल स्थित एचएस कोहली वाइन शॉप का शटर तोड़ कर 45 हजार रुपये नगद तथा हजारों रुपये मूल्य की विदेशी शराब लूट ले गये.
इस संबंध में थआने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुसि मामले की जांच कर रही है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
दुकान के मालिक अरविंदर सिंह कोहली ने बताया कि सोमवार की रात्रि आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोला. उनमें से तीन ने हथियार की नोक पर वहां तैनात सुरक्षा गार्ड अष्टम चक्रवर्ती तथा मोजीबुर रहमान को बंधक बना लिया. उन्हें आतंकित करने के लिए उनके साथ मारपीट भी की.
शोर मचाने पर हत्या करने की धमकी भी दी. इस्रे बाद उन्होंने वाइन शॉप की ओर रूख किया. शटर का ताला तोड़ कर दुकान में प्रवेश किया. कैश काउंटर में रखे 45 हजार रुपये तथा हजारों रुपये मूल्य की विदेशी शराब की बोतल लूट ली. इसके बाद दुकान का शटर गिरा कर आराम से चले गये. गार्ड अष्टम के सर पर गहरे चोट का निशान है.
मंगलवार की सुबह इसकी जानकारी स्थानीय निवासियों को मिली. उन्होंने दोनों गार्डो को मुक्त करा पानागढ़ ब्लॉक अस्पताल भेजा. इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू की. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की भी जांच की गयी. फुटेज मं अपराधियों की सारी गतिविधियां रिकॉडेड है.
लेकिन संभवत: अपराधियों को पता था कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इस कारण सभी अपराधियों ने अपने शर्ट से अपने चेहरे को पूरी तरह से छिपा रखा था. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों का शिनाख्त करने में जुटी है.
इधर पुलिस ने जांच के क्रम में होटल में ठहरे एक एनजीओ अधिकारी के वाहन चालक को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. इस घटना बाद व्यवसायियों मं आतंक का माहौल है.