50 हजार आबादी पर एक स्वास्थ्य केंद्र

जामुड़िया : वार्ड नंबर चार का क्षेत्र जामुड़िया बाजार होने के कारण इस वार्ड पर पूरे जामुड़िया की नजरें टिकी हैं. टीएमसी कर्मी शेख दिलदार के भाई शेख शानदार पार्टी उम्मीदवार है. माकपा ने व्यवसायी रामगोपाल संथोलिया, भाजपा ने काली शर्मा तथा कांग्रेस से सेवादल के चेयरमैन विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है. 12 हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:44 AM
जामुड़िया : वार्ड नंबर चार का क्षेत्र जामुड़िया बाजार होने के कारण इस वार्ड पर पूरे जामुड़िया की नजरें टिकी हैं. टीएमसी कर्मी शेख दिलदार के भाई शेख शानदार पार्टी उम्मीदवार है. माकपा ने व्यवसायी रामगोपाल संथोलिया, भाजपा ने काली शर्मा तथा कांग्रेस से सेवादल के चेयरमैन विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है. 12 हजार आबादी के इस वार्ड में साढ़े आठ हजार वोटर है. वार्ड में सभी उम्मीदवारों का अपना-अपना वोट बैंक है एवं इसके माध्यम से जीत के दावे हो रहे हैं. नगर निगम से जुड़ी समस्यायों तथा समाधान के मुद्दे पर बातचीत की गयी. पर वे स्थानीय मुद्दों पर ही तवज्जो देते दिखे.
आसनसोल नगर निगम में जामुड़िया नपा के विलय पर टिप्पणी?
शेख दिलदार: फिलहाल इस विषय पर नो कमेंट है.रामगोपाल संथोलिया : नगर निगम बोर्ड को इसका भी विकास करना चाहिए.विश्वनाथ यादव : आसनसोल को जिला बनाने के स्थान पर कॉरपोरेशन बना दिया. जनता की कई सुविधा छिन गयी है. 70 प्रतिशत नागरिकों पर टैक्स लादा जायेगा.
काली शर्मा : भाजपा का बोर्ड बनने पर नगर निगम को सुविधाओं से पूर्ण करना होगा.

Next Article

Exit mobile version