बोर्ड स्तर पर खुला नया सेल

रेलवे. अब ऑनलाइन आवेदन से होगा रेलकर्मियों का म्यूचुअल ट्रांसफर आसनसोल : रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की सुविधा शुरू की है. अब तक म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए मैनुअल सिस्टम की सुविधा थी. रेलवे बोर्ड ने रेलवे ट्रांसफर पोर्टल का नोटिफिकेशन जारी कर देश भर के सभी 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:45 AM
रेलवे. अब ऑनलाइन आवेदन से होगा रेलकर्मियों का म्यूचुअल ट्रांसफर
आसनसोल : रेलवे बोर्ड ने कर्मचारियों के म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन देने की सुविधा शुरू की है. अब तक म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए मैनुअल सिस्टम की सुविधा थी.
रेलवे बोर्ड ने रेलवे ट्रांसफर पोर्टल का नोटिफिकेशन जारी कर देश भर के सभी 17 जोन के महाप्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिया है. नयी सुविधा से आसनसोल रेल मंडल समेत पश्चिम बंगाल के माओवादी प्रभावित इलाके में पदास्थापित रेलकर्मी लाभान्वित होंगे. ऐसा रेलकर्मियो के ट्रांसफर -पोस्टिंग में पारदर्शिता के लिए किया गया है.
कैसे करें आवेदन
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियन रेल डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट में जाना होगा. वहां नीचे मिनिस्ट्री पर रेलवेज लिंक पर क्लिक कर म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए बायोडाटा के साथ आवेदन जमा करना होगा. इस पेज पर परमानेंट इंफॉरमेशन में ट्रांसफर पोर्टल का लिंक है. इसके अलावा सीधे कॉमपट्रेन डॉट रेलनेट डॉट जीओवी डॉट इन लिंक पर क्लिक करने पर .आवेदन दिया जा सकता है.
सीधे होगा फायदा रेलकर्मियों को
म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए रेलकर्मी को अब भटकना नहीं पड़ेगा. पहले म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए रेल साथी को स्वयं तलाशना पड़ता था. इसके बाद विभागीय लंबी प्रक्रिया होती थी. इसके लागू होने से रेलकर्मी घर बैठे ही आवेदन दे सकेंगे. एलआरएसए के राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस कुमार ने कहा कि म्यूचुअल ट्रांसफर के ऑनलाइन आवेदन के लिए लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन लंबे समय से संघर्षरत था. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए रेलवे ने नया सेल बनाया है. इससे रेलकर्मियों को काफी सुविधा होगी.
ऐसे काम करेगा नया सिस्टम
ऑनलाइन आवेदन के बाद संबंधित रेलकर्मी आवेदन पर की जा रही कार्यवाही की मॉनीटरिंग कर सकेंगे. आवेदन के लिए लॉग इन करते ही वरीयता सूची में उनका नाम आ जायेगा. विभिन्न रेल मंडलों में आवेदन जमा होने शुरू भी हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version