25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाब्ला प्रत्याशी पर बम से हमला, प्रदर्शन

सीतारामपुर. आसनसोल नगर निगम के 59 नंबर वार्ड के वामफ्रंट समर्थित फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी शहीद रजा अंसारी व उनके चुनावी एजेंट मोहम्मद सलीम शेख पर बुधवार की रात बम से हमला किया गया. जिसमें अंसारी घायल हो गये. उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से विस्फोट हुए बम […]

सीतारामपुर. आसनसोल नगर निगम के 59 नंबर वार्ड के वामफ्रंट समर्थित फारवर्ड ब्लॉक प्रत्याशी शहीद रजा अंसारी व उनके चुनावी एजेंट मोहम्मद सलीम शेख पर बुधवार की रात बम से हमला किया गया. जिसमें अंसारी घायल हो गये. उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल से विस्फोट हुए बम के अवशेष सहित एक जिंदा बम बरामद किया. परिजनों की सुरक्षा के लिए उनके आवास के सामने अस्थायी पुलिस पिकेट लगायी गयी है.
इस हमले के खिलाफ वाममोरचा समर्थकों ने गुरुवार को नियामतपुर पुलिस फांड़ी के समक्ष प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. सनद रहे िक वार्ड संख्या 50 के प्रत्याशी परवेज खान को धमकी दी गयी थी. जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गयी थी तथा उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा था.
उम्मीदवार शहीद रजा अंसारी के चुनाव एजेंट मोहम्मद सलीम शेख ने बताया कि चुनाव प्रचार करने के बाद बुधवार की रात पौने बारह बजे रजा अपने घर पहुंचे. घर के दरवाजे पर पहले से ही घात लगाये अपराधियों ने उनपर बम से हमला कर दिया. एक बम के विस्फोट में रजा घायल हो गये. बम की आवाज सुनकर वे भी अपने घर से बाहर निकले. अपराधियों ने उन पर भी बम से हमला किया. संयोग से बम नहीं फटा. इधर बम विस्फोट की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी जमा होने लगे. इसके बाद दो हमलावर भाग निकले. विस्फोट के बाद घायल रजा जमीन पर पड़े हुए थे. स्थानीय निवासियों व परिजनों की मदद से उन्हें तत्काल आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घटना की सूचना पाकर नियामतपुर फांड़ी के पुलिसअधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वहां से बम के टुकड़े तथा एक जीवित बम बरामद किया. मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि रजा पर किया गया हमला पूरी तरह से राजनीतिक है.
चुनाव प्रचार में मतदाताओं से मिल रहे समर्थन से स्पष्ट है कि इस वार्ड से रजा की जीत तय है. उन्हें चुनाव मैदान से हटाने के लिए ही उन पर बम से हमला किया गया. फाब्ला के कुल्टी लोकल कमेटी के सचिव भवानी आचार्या भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में सलीम ने नियामतपुर फांड़ी में दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद श्री रजा के परिजन जहां भयभीत हैं, वहीं पार्टी कर्मियों में गहरा आक्रोश है. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस ने परिजनों की सुरक्षा के लिए उनके आवास के सामने अस्थायी पुलिस पिकेट की तैनाती की है.
वाममोरचा समर्थकों ने गुरुवार को फाड़ी के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि चुनावी जीत तय करने के लिए ही उन पर हमला किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य श्री रजा की हत्या करना तथा मतदाताओं को आतंकित करना है ताकि मतदाता बूथों तक नहीं पहुंचे व बूथ कब्जा करने में मदद मिले. पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 24 घंटों के अंदर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें