जगह-जगह हुए विभिन्न कार्यक्रम

दुर्गापुर : इस्पात नगरी में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शहर के गांधी मोड़ स्थित गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस के तरुण राय, सुदेव राय, सूरज मंडल, वेणुगोपाल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सुदेव राय ने महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 7:54 AM
दुर्गापुर : इस्पात नगरी में महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. शहर के गांधी मोड़ स्थित गांधी की मूर्ति पर कांग्रेस के तरुण राय, सुदेव राय, सूरज मंडल, वेणुगोपाल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर सुदेव राय ने महात्मा गांधी के बताये मार्ग पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनके आदर्शो को अपनाकर देश के विकास में हाथ बटाने का संकल्प लेना होगा.
सरकारी प्रतिष्ठानों, क्लबों में भी जयंती मनायी गयी. दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय में एसडीएम कस्तूरी सेने गुप्ता ने गांधीजी की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. दुर्गापुर अमृता विद्यालय ने इस मौके पर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में रोगियों के बीच फल वितरण किया. अस्पताल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर विद्यालय की पियाली देवनाथ उपस्थित थी.
सागरभांगा स्पोर्टिग क्लब व दुर्गापुर रोट्रेक्ट क्लब ने मैराथन दौड़ आयोजित की. धावकों ने विधाननगर तक दौड़ लगायी. कार और मोटरसाइकिल रैली भी निकाली गयी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुनील चटर्जी, रवीन्द्रनाथ राय, पवन लखोटिया आदि उपस्थित थे. दुर्गापुर महिला पतंजलि योग समिति ने बेनाचिती श्रीनगरपल्ली में गांधी जयंती पर सफाई अभियान चलाया. सदस्यों ने सड़क की सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया. मौके पर कावेरी मुखर्जी, एन वरण हाजरा आदि उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version