65 फीसदी मिनी बस कर्मियों को मिला बोनस
आसनसोल : अपकार गार्डेन स्थित आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन (एएमबीए) कार्यालय में मंगलवार को मिनी बस कर्मियों को दुर्गापूजा बोनस का भुगतान किया गया. मंगलवार तक कुल पांच सौ बदली कर्मियों में से 450 बदली मिनी बस कर्मियों को तथा कुल साढ़े चार हजार स्थायी कर्मियों में से 65 फीसदी कर्मियों को पूजा बोनस का […]
आसनसोल : अपकार गार्डेन स्थित आसनसोल मिनी बस एसोसिएशन (एएमबीए) कार्यालय में मंगलवार को मिनी बस कर्मियों को दुर्गापूजा बोनस का भुगतान किया गया. मंगलवार तक कुल पांच सौ बदली कर्मियों में से 450 बदली मिनी बस कर्मियों को तथा कुल साढ़े चार हजार स्थायी कर्मियों में से 65 फीसदी कर्मियों को पूजा बोनस का भुगतान किया जा चुका है. बदली चालकों को तीन ग्रुप में बांटा गया है. ए ग्रुप चालकों को 2100 रुपये, बी ग्रुप के बदली चालकों को 1800 रुपये तथा सी ग्रुप के बदली चालकों को 1600 रूपये दिये गये.
ए ग्रुप के सहायकों को 1600 रुपये, बी ग्रुप के सहायकों को 1400 रुपये सी ग्रुप को 1200 रूपये दिये गये. स्थायी चालकों को 3,775 रुपये, कंडक्टरों को 2225 रुपये, सहायकों को 2176 रूपये बोनस स्वरूप दिये गये. आइएनटीटीयूसी से जुड़े यूनियन नेता राजू अहलूवालिया ने बताया कि शेष बचे 35 फीसदी स्थायी कर्मियों के बोनस का भुगतान बुधवार क ोहने की संभावना है. बोनस मिलने से सभी कर्मी खुश हैं. वे दुर्गा पूजा सपरिवार खुशी से मना सकेंगे.