35.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

महाषष्ठी को ही उमड़ा जनज्वार

Advertisement

दुर्गापुर : इस्पात नगरी में महाषष्ठी को लगभग सभी बड़ी कमेटियों के पूजा पंडालों के पट खुल गये. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. सिटी सेंटर स्थित चतुरंग दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने फीता काटकर किया. मेनगेट लिंकपार्क प्रांतिक क्लब के पूजा पंडाल […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
दुर्गापुर : इस्पात नगरी में महाषष्ठी को लगभग सभी बड़ी कमेटियों के पूजा पंडालों के पट खुल गये. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. सिटी सेंटर स्थित चतुरंग दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन दुर्गापुर नगर निगम के मेयर अपूर्व मुखर्जी ने फीता काटकर किया.
मेनगेट लिंकपार्क प्रांतिक क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन एमआइसी लवली राय, बोरो चेयरमैन धर्मेद्र यादव ने किया. गोपाल माठ पूजा कमेटी पंडाल का उद्घाटन एमआइसी प्रभात चटर्जी ने किया. फूलजोड़, मारकोनी, अग्रणी, आदिवेदी, बुद्ध बिहार के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर में ट्राफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की गयी है. प्रत्येक मुख्य जगहों पर पुलिस प्रशासन ने पूछताछ एवं सहायता केंद्र बनाया है.
पंडालों में पैर रखने की जगह नहीं
बांकुड़ा. जिले के अधिकांश पूजा पंडालों में महाषष्ठी को ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इंदारागोड़ा हरेश्वर मेला, मध्यकेंदुआडिही, पोआबागान दुर्गोत्सव, सिनेमा रोड, कमरार माठ, लाल बाजार के पूजा पंडालों में पैर रखने की जगह नहीं थी. पुलिस प्रशासन की ओर से जारी पूजा गाइड का प्रयोग भी श्रद्धालु कर रहे हैं. बांकुड़ा के पोआबगान स्थित दुर्गापूजा कमेटी की महाशून्य की थीम पर आधारित पूजा पंडाल को देखने की भारी भीड़ उमड़ रही है.
हाथी पर बैठ महिषासुर का वध कर रही देवी दुर्गा
पानागढ़. पानागढ़ बाजार रनडिहा मोड़ पूजा कमेटी के हिंदी भाषियों द्वारा आयोजित पूजा मंडप में देवी दुर्गा हाथी पर बैठकर महिषासुर का वध करने आयी है. सिनरी के माध्यम से इसे दर्शाया गया है. तृणमूल सांसद डॉ मुमताज संघमिता ने पूजा मंडप का उद्घाटन किया. मौके पर पूजा कमेटी के सचिव मंटू सिंह, धर्मेद्र शर्मा, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे. प्रतिमा रनडिहा के सालडांगा में बनायी गयी है. पंडाल को अत्याधुनिक लाइटों से सुसज्जित किया गया है.
जामुिड़या में पूजा पंडालों का उदघाटन
जामुड़िया. श्रीपुर एरिया अंतर्गत एसएसआइ कोलियरी परिसर में आयोजित सार्वजनिन दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक एसएन सुमन ने किया. मौके पर महाप्रबंधक की पत्नी सरिता सुमन, अधिकारी आर राय चौधरी, एजेंट उमेश यादव, पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रबंधक एस बनर्जी, सचिव नवल पासवान आदि उपस्थित थे. होगला पत्ता से बनाये गये पंडाल के उद्घाटन समारोह के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये.
निंघा कोलियरी के मिलन संघहार सार्वजनिन दुर्गापूजा मंडप का उद्घाटन श्रीपुर एरिया के महाप्रबंधक एसएन सूमन ने किया. 63 वर्ष प्राचीन इस पूजा मंडप के उद्घाटन अवसर पर एरिया के अधिकारी एससी ओझा, एजेंट उमेश यादव, कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव अशोक कुमार आदि उपस्थित थे. जामुड़िया बाजार स्थित श्री दुर्गा सेवा समिति द्वारा आयोजित दुर्गापूजा मंडप का उद्घाटन समाजसेवी रामअवतार दारुका ने किया. मौके पर कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ खेतान, सचिव पवन मावंडिया, ओमप्रकाश चौधरी, विश्वनाथ यादव आदि उपस्थित थे.
रानीगंज में उमड़े श्रद्धालु
रानीगंज. महाषष्ठी के दिन रानीगंज के विभिन्न पूजा पंडालों के पट दर्शनार्थियों के लिये खोल दिये गये. रानीगंज के सियारसोल गोल बगान स्थित सियारसोल सार्वजनिन दुर्गापूजा कमेटी के पंडाल का उद्घाटन सातग्राम एरिया महाप्रबंधक एसके सिंह ने किया. मौके पर कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक एस कुंडू, सोनपुर बाजारी के अधिकारी अभिजीत शाह, लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष ्रमंजीत सिंह, स्पोर्ट्स एसेंबली के अध्यक्ष सुशील गणोड़ीवाल, मुकेश गुप्ता, आर चक्रवर्ती, पार्षद सुचेता पाल, जगन्नाथ मंडल आदि उपस्थित थे. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
आतिशबाजी भी की गयी. महावीर कोलियरी सार्वजनिन दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन कुनुस्तोरिया एरिया के उपमहाप्रबंधक एस कुंडू ने किया. मौके पर महावीर कोलियरी के प्रबंधक एके कर्मकार, अनिल सिंह आदि उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये. दूसरी ओर पूजा पंडालों में षष्ठी के दिन दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रही. रात होने के साथ ही भीड़ बढ़ती गयी. ट्राफिक पुलिस विभाग ने ट्राफिक सुचारू करने के लिये काफी संख्या में ट्राफिक कर्मियों को तैनात कर रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels