बीएसएनएल कर्मियों ने किया प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल के बीएसएनएल कार्यालय में फोरम ऑफ एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन किया. बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के मंडल सचिव सुब्रत मिश्र, उप सचिव रामाधार सिंह, ऑफिसर्स एसोसिएशन के आरएन भट्टाचार्या, समीर दास आदि ने नेतृत्व किया. प्रमुख मांगों में जीपीएफ, त्योहार भत्ता, मेडिकल बिल का भुगतान आदि शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:44 AM
आसनसोल : आसनसोल के बीएसएनएल कार्यालय में फोरम ऑफ एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को प्रदर्शन किया. बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के मंडल सचिव सुब्रत मिश्र, उप सचिव रामाधार सिंह, ऑफिसर्स एसोसिएशन के आरएन भट्टाचार्या, समीर दास आदि ने नेतृत्व किया.
प्रमुख मांगों में जीपीएफ, त्योहार भत्ता, मेडिकल बिल का भुगतान आदि शामिल था.श्री मिश्र ने बताया कि बीएसएनएल कर्मी जरूरत के समय अपने जीपीएफ का जमा पैसा भी नहीं निकाल पा रहे हैं. बंगाल में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनायी जाती है. सभी संस्थान अपने कर्मियों क ो बोनस देते हैं. पर इस संस्थान के कर्मी कई वर्षो से इससे वंचित हैं. बहुत से कर्मियों को मेडिकल बिल का भुगतान लंबे समय से लंबित है. पहले कर्मियों को पूजा के समय बोनस दिया जाता था. परंतु कई वर्षो से यह बंद है. सरकार का कहना है कि घाटे में चलने के कारण बीएसएनएल कर्मियों को बोनस नहीं दिया जा रहा है.
बहुत से ऐसे संस्थान हैं, जो घाटे में चल रहे हैं. उसके बावजूद भी उनके कर्मियों को बोनस मिला है. पोस्ट ऑफिस, रेल भी लाभ जनक स्थिति में नहीं हैं परंतु उसके कर्मचारियों को हर वर्ष बोनस का भुगतान किया जा रहा है तो बीएसएनएल कर्मियों को क्यों वंचित होना पड़ रहा है? आसनसोल में ड्राइवर, सुरक्षा गार्डो को कई महीनों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, पर्याप्त कर्मी न होने के कारण 10 कर्मियों का कार्य तीन कर्मियों से कराया जा रहा है.
बाजारों में खरीदारों की भीड़
बराकर. दुर्गापूजा के मात्र दो दिन ही बाकी ह,ै परंतु बाजारों में खरीददारों में किसी प्रकार की कमी नहीं आयी है. खरीदारों को देखते हुए दुकानदार सब काफी प्रसन्न नजर आ रहे है. कपड़े की दुकान में लोग घंटों इंतजार कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version