प्याज, दाल के बाद अब सरसों तेल के दाम में उछाल
दुर्गापुर : महंगायी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. प्याज, अरहर दाल के बाद अब सरसों तेल की कीमत तेजी से बढ़ रही है. प्याज कई महीने तक 70-80 रुपये किलो बिकने के बाद इन दिनों 30-35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. तमाम प्रयासों के बाद अरहर दाल 180-160 रुपये से गिरी […]
दुर्गापुर : महंगायी ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. प्याज, अरहर दाल के बाद अब सरसों तेल की कीमत तेजी से बढ़ रही है. प्याज कई महीने तक 70-80 रुपये किलो बिकने के बाद इन दिनों 30-35 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. तमाम प्रयासों के बाद अरहर दाल 180-160 रुपये से गिरी भी तो 150-160 पर अटकी हुयी है. अब सरसों तेल की कीमत बढ़ती जा रही है.
बाजार पर किसी का नियंत्रण नहीं है. आम आदमी को न हंसते बन रहा है और न रोते. सरसों तेल जहां पूजा के पहले सौ रुपये प्रति किलो था, वहीं इन दिनों इसकी कीमत 120-130 रुपये हो गयी है. आम तौर पर लोग इस महंगायी का कारण जमाखोरी मानते है. उनका गुस्सा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के प्रति बढ़ रहा है.
गृहिणियों में पुष्पा शर्मा, रामा प्रसाद, रेखा प्रसाद, सुमन देवी ने बताया कि ठंड के मौसम में सामानों की कीमतों में गिरावट देखी जाती है. लेकिन इस बार उलटी हवा बह रही है. सरसों तेल के बिना सब्जी बननी मुश्किल है. दाल के बाद अब अगर सब्जी भी थाली से गायब हो जायेगी तो लोग क्या खाक खायेंगे.